सोलन : कार में सवार तीन युवक 19 ग्राम चिट्टे के साथ गिरफ्तार
पुलिस थाना धर्मपुर की पुलिस टीम गश्त व अपराधों की रोकथाम हेतु थाना क्षेत्र में मौजूद थी तो उक्त टीम को गुप्त सूत्रों से सुचना मिली कि जाबली से धर्मपुर की ओर से एक बलेनो गाड़ी आ रही है जिसमे तीन युवक बैठे है जो उक्त तीनों चिट्टा/हेरोइन की तस्करी का धंधा करते है जो आज भी उक्त तीनो भारी मात्र में चिट्टा/हेरोइन को सप्लाई/बेचने के लिए लाये है जो उक्त चिट्टा/हेरोइन को धर्मपुर/सोलन के क्षेत्रों में युवकों को बेचने की फिराक में है i इस सूचना पर उक्त टीम द्वारा तवरित कार्यवाही करते हुए सनवारा के समीप नाकाबंदी करके उक्त बोलेनो कार को रोक कर चैक किया गया जो चैकिंग के दौरान उक्त गाड़ी में बैठे तीनों युवकों जिनके नाम व पते अमित पुत्र श्री बलबीर सिंह निवासी गाँव ओडीधार डाकखाना सुरड तहसील ननखडी जिला शिमला हि०प्र० उम्र 30 वर्ष, अर्जुन सिंह चौहान पुत्र कृषण चाँद निवासी गाँव सारी डाकखाना व तहसील चिडगाँव जिला शिमला हि०प्र० उम्र 28 वर्ष व मंथन ठाकुर पुत्र सुरजीत सिंह निवासी गाँव व डाकखाना निशानी तहसील निरमंड जिला कुल्लू हि०प्र० उम्र 27 वर्ष मालूम हुए को करीब 19 ग्राम चिट्टा/हेरोइन सहित गिरफ्तार किया गया i जिस पर पुलिस थाना धर्मपुर में उपरोक्त अभियोग पंजीकृत किया गया I इस अभियोग के अन्वेषण के दौरान मामले में संलिप्त गाड़ी को जब्त किया गया I गिरफ्तार आरोपी को आज दिनांक 29-09-2025 को माननीय न्यायालय में पेश किया जा रहा है I गिरफ्तार तीनों आरोपियों के पूर्व अपराधिक रिकॉर्ड की पड़ताल की जा रही है I मामले में जाँच जारी है I