पंजाब का दबदबा, हिमाचल की धमाकेदार एंट्री -नौणी में किक बॉक्सिंग महाकुंभ संपन्न
डॉ. वाईएस परमार औद्यानिकी एवं वानिकी विश्वविद्यालय नौणी में नेशनल किक बॉक्सिंग टूर्नामेंट शुक्रवार को संपन्न हो गया। टूर्नामेंट में पंजाब की टीम ने शानदार प्रदर्शन करते हुए ओवरऑल ट्रॉफी अपने नाम की। वहीं, हिमाचल प्रदेश की टीम ने इतिहास रचते हुए पहली बार रनर-अप स्थान हासिल किया। महाराष्ट्र की टीम तीसरे स्थान पर रही। हिमाचल प्रदेश किक बॉक्सिंग एसोसिएशन के वर्किंग प्रेसीडेंट पुनीत वर्मा और महासचिव परशुराम अवार्ड से सम्मानित डॉ संजय यादव ने बताया की पंजाब की टीम ने 22 गोल्ड, 10 सिल्वर और 23 ब्रॉन्ज पदक जीते। हिमाचल के खिलाड़ियों ने शानदार जज्बा दिखाते हुए 20 गोल्ड, 23 सिल्वर और 16 ब्रॉन्ज मेडल अपने नाम किए। महाराष्ट्र ने 16 गोल्ड, 16 सिल्वर और 21 ब्रॉन्ज मेडल जीतकर तीसरा स्थान पाया। टूर्नामेंट में देश भर के 28 राज्यों से 1000 से अधिक खिलाड़ियों ने भाग लिया। समापन समारोह में वाको इंडिया किक बॉक्सिंग के राष्ट्रीय अध्यक्ष संतोष अग्रवाल मुख्य अतिथि रहे। विशेष अतिथि के रूप में डीएसडब्ल्यू नौणी विश्वविद्यालय हरी पॉल संख्यान मौजूद रहे। मुख्य अतिथि संतोष अग्रवाल ने कहा कि ऐसे आयोजन देश के युवाओं को अंतरराष्ट्रीय स्तर की चुनौतियों के लिए तैयार करते हैं। इस टूर्नामेंट के विजेता खिलाड़ी किक बॉक्सिंग के एशियन टूर्नामेंट में भाग लेंगे।