Third Eye Today News

पंजाब का दबदबा, हिमाचल की धमाकेदार एंट्री -नौणी में किक बॉक्सिंग महाकुंभ संपन्न

Spread the love

डॉ. वाईएस परमार औद्यानिकी एवं वानिकी विश्वविद्यालय नौणी में नेशनल किक बॉक्सिंग टूर्नामेंट शुक्रवार को संपन्न हो गया। टूर्नामेंट में पंजाब की टीम ने शानदार प्रदर्शन करते हुए ओवरऑल ट्रॉफी अपने नाम की। वहीं, हिमाचल प्रदेश की टीम ने इतिहास रचते हुए पहली बार रनर-अप स्थान हासिल किया। महाराष्ट्र की टीम तीसरे स्थान पर रही। हिमाचल प्रदेश किक बॉक्सिंग एसोसिएशन के वर्किंग प्रेसीडेंट पुनीत वर्मा और महासचिव परशुराम अवार्ड से सम्मानित डॉ संजय यादव ने बताया की पंजाब की टीम ने 22 गोल्ड, 10 सिल्वर और 23 ब्रॉन्ज पदक जीते। हिमाचल के खिलाड़ियों ने शानदार जज्बा दिखाते हुए 20 गोल्ड, 23 सिल्वर और 16 ब्रॉन्ज मेडल अपने नाम किए। महाराष्ट्र ने 16 गोल्ड, 16 सिल्वर और 21 ब्रॉन्ज मेडल जीतकर तीसरा स्थान पाया। टूर्नामेंट में देश भर के 28 राज्यों से 1000 से अधिक खिलाड़ियों ने भाग लिया। समापन समारोह में वाको इंडिया किक बॉक्सिंग के राष्ट्रीय अध्यक्ष संतोष अग्रवाल मुख्य अतिथि रहे। विशेष अतिथि के रूप में डीएसडब्ल्यू नौणी विश्वविद्यालय हरी पॉल संख्यान मौजूद रहे। मुख्य अतिथि संतोष अग्रवाल ने कहा कि ऐसे आयोजन देश के युवाओं को अंतरराष्ट्रीय स्तर की चुनौतियों के लिए तैयार करते हैं। इस टूर्नामेंट के विजेता खिलाड़ी किक बॉक्सिंग के एशियन टूर्नामेंट में भाग लेंगे।

आखिरी दिन के रोमांचक मुकाबले…
टूर्नामेंट के अंतिम दिन हुए बाउट्स ने दर्शकों का दिल जीत लिया। विभिन्न भार वर्गों में खिलाड़ियों ने दमदार प्रदर्शन किया। 45 किग्रा वर्ग (महिला) पंजाब की डोली ने पहला स्थान, हरियाणा की दिव्यांशी दूसरे, तनीषा व वंशिका तीसरे स्थान पर। 42 किग्रा वर्ग (पुरुष) शुभ प्रताप प्रथम, श्रेय गर्व द्वितीय। 45 किग्रा वर्ग (पुरुष) अंशुल ने सोना, मानस शर्मा ने रजत। 48 किग्रा वर्ग (पुरुष) अभिराज प्रथम, मनजीत सिंह द्वितीय, बक्श गुरु व प्रज्वल तीसरे। 51 किग्रा वर्ग (पुरुष) वेस्ट बंगाल के दस सैनी प्रथम, गणेश द्वितीय, अभिजीत व वलसान तृतीय। फीमेल वर्ग (40 किग्रा) सोनोवाल भारती प्रथम, मुझवर द्वितीय। फीमेल 48 किग्रा डिंपल ने गोल्ड, धनु ने सिल्वर। फीमेल 52 किग्रा सुभाश्री ने पहला, भाव्या दूसरा, अद्विता तीसरा स्थान पाया। फीमेल 56 किग्रा एलिस प्रथम, पलक द्वितीय, अर्पिता तृतीय। इसी तरह कई भार वर्गों में रोमांचक मुकाबले हुए, जिनमें खिलाड़ियों ने बेहतरीन कौशल और जुझारूपन दिखाया। इस अवसर पर राष्ट्रीय महासचिव अभिषेक जैन, कोषाध्यक्ष सुरेश बाबू, आयोजन समिति के सदस्य तिलक राज शर्मा, अनिल शर्मा, गोपाल, चंदन, अखिल ठाकुर और विवि के स्पोर्ट्स ऑफिसर चंद्रमोहन चौहान भी शामिल रहे।

Vishal Verma

20 वर्षों के अनुभव के बाद एक सपना अपना नाम अपना काम । कभी पीटीसी चैनल से शुरू किया काम, मोबाईल से text message के जरिये खबर भेजना उसके बाद प्रिंट मीडिया में काम करना। कभी उतार-चड़ाव के दौर फिर खबरें अभी तक तो कभी सूर्या चैनल के साथ काम करना। अभी भी उसके लिए काम करना लेकिन अपने साथियों के साथ third eye today की शुरुआत जिसमें जो सही लगे वो लिखना कोई दवाब नहीं जो सही वो दर्शकों तक