पालमपुर पुलिस ने कार से पकड़ी 01 किलो 29 ग्राम चरस, तीन आरोपी गिरफ्तार
जिला पुलिस ने नशे के खिलाफ चलाए जा रहे विशेष अभियान के तहत बड़ी सफलता हासिल की है। पुलिस थाना पालमपुर की टीम ने 24/25 सितम्बर की रात चढ़ियार चौक के पास नाकाबंदी के दौरान एक कार (HP 01K-6876) से 01 किलो 29 ग्राम चरस बरामद की है।
कार में सवार तीन आरोपियों को मौके पर ही गिरफ्तार कर लिया गया। आरोपियों की पहचान सुनील कुमार (33) पुत्र गोपाल दास निवासी सुरड़, डाकघर खोखन, तहसील भुन्तर, जिला कुल्लू; नरेंद्र ठाकुर (19) पुत्र वीर सिंह निवासी तलाड़ी, डाकघर धारा, तहसील भुन्तर, जिला कुल्लू; तथा सुनील कुमार (25) पुत्र सुखराम निवासी सुरड़, डाकघर खोखन, तहसील भुन्तर, जिला कुल्लू के रूप में हुई है।
पुलिस ने कार को भी कब्जे में ले लिया है और आरोपियों के खिलाफ पुलिस थाना पालमपुर में मादक पदार्थ अधिनियम के तहत मामला दर्ज कर आगामी कार्रवाई शुरू कर दी है।
उधर, जिला पुलिस ने स्पष्ट किया है कि नशे और अवैध शराब के कारोबार में लिप्त किसी भी व्यक्ति को बख्शा नहीं जाएगा। पुलिस लगातार नशे के सौदागरों पर निगरानी रख रही है और जगह-जगह नाकाबंदी, गश्त और चैकिंग अभियान चलाए जा रहे हैं।
पुलिस ने आमजन से भी अपील की है कि यदि नशे के कारोबार से जुड़ी कोई जानकारी मिले तो तुरंत पुलिस को दें। सूचना देने वाले की पहचान गोपनीय रखी जाएगी। पुलिस का कहना है कि नशे के खिलाफ यह लड़ाई तभी सफल होगी जब समाज और पुलिस मिलकर एकजुट होकर इन अपराधियों के खिलाफ खड़े होंगे।