Third Eye Today News

किन्नौर : जंगल में मिला अज्ञात व्यक्ति का सड़ा-गला शव, जांच में जुटी पुलिस

Spread the love

जिला के रारंग पंचायत क्षेत्र से एक चौंकाने वाली खबर सामने आई है। मुकाम डेन जंगल (ठोपन) में पुलिस को एक अज्ञात व्यक्ति का बुरी तरह से सड़ा-गला शव बरामद हुआ है। फिलहाल मृतक की पहचान नहीं हो पाई है। पुलिस ने शव को क्षेत्रीय अस्पताल रिकांगपिओ के शवगृह में सुरक्षित रखवाया है और आमजन से पहचान में सहयोग की अपील की है।जानकारी के अनुसार, यह घटना उस समय सामने आई जब स्थानीय निवासी निशांत अपने मजदूरों के साथ जंगल में चिलगोजा उतार रहा था। इस दौरान डेन नाले के पास उसे एक लाश दिखाई दी। उसने तुरंत उप-प्रधान रणजीत सिंह को सूचना दी। रणजीत सिंह ने पुलिस को खबर दी, जिसके बाद पुलिस थाना मूरंग से टीम मौके पर पहुंची।

पुलिस जांच में पाया गया कि शव बुरी तरह से गल चुका है। मृतक का दाहिना पैर संभवतः जंगली जानवरों ने खा लिया था। शरीर पर केवल कुछ कपड़े बचे थे। शव की हालत इतनी खराब थी कि चेहरा पहचानना मुश्किल हो गया है।

पुलिस अधीक्षक अभिषेक एस ने बताया कि यदि किसी का परिजन लापता है तो वे रिकांगपिओ आकर शव की पहचान कर सकते हैं। इसके अलावा, लोग पुलिस थाना रिकांगपिओ के नंबर 01786-222210 पर भी संपर्क कर सकते हैं।

Vishal Verma

20 वर्षों के अनुभव के बाद एक सपना अपना नाम अपना काम । कभी पीटीसी चैनल से शुरू किया काम, मोबाईल से text message के जरिये खबर भेजना उसके बाद प्रिंट मीडिया में काम करना। कभी उतार-चड़ाव के दौर फिर खबरें अभी तक तो कभी सूर्या चैनल के साथ काम करना। अभी भी उसके लिए काम करना लेकिन अपने साथियों के साथ third eye today की शुरुआत जिसमें जो सही लगे वो लिखना कोई दवाब नहीं जो सही वो दर्शकों तक