NDPS मामले में दो आरोपियों के 20 लाख 50 हजार की संपत्ति जब्त

कुल्लू। एनडीपीएस मामले के तहत कुल्लू पुलिस ने दो व्यक्तियों से 20 लाख 50 हजार की संपत्ति जब्त की है। मामला 27 दिसंबर 2019 से जुड़ा है। थाना कुल्लू की टीम को गुप्त सूचना मिली कि जवानीरोपा में एक महिला शीला देवी पुत्री बाला राम निवासी कुल्लू चोरी छुपे चरस बेचने का धंधा कर रही है। सूचना मिलने के बाद कार्रवाई करते हुए थाना कुल्लू की टीम ने उस महिला के किराए पर लिए कमरे में रेड की और महिला के सूटकेस से 425 ग्राम चरस बरामद किए। इस पर महिला के खिलाफ मुकदमा दर्ज़ कर उसे गिरफ्तार किया गया। पूछताछ में महिला ने बताया कि उसे चरस की रेगुलर सप्लाई आरोपी ईश्वर पुत्र दौलतराम निवासी कुल्लू उम्र 40 साल द्वारा की जाती थी। जो उक्त आरोपी को भी इसी मुकदमे में धारा 29 एनडीपीएस के तहत 17/1/20 को गिरफ्तार किया गया था।

मुकदमे में छानबीन आगे बढ़ाते हुए आरोपी शीला की फाइनेंशियल इन्वेस्टीगेशन की गई जिसमें उसके बैंक अकाउंट्स में करीब 10 लाख रूपए की राशि पाई गई जो किसी भी प्रकार से इसकी आय के अनुरूप नहीं है, जिसको फ़्रीज कर दिया गया है। इसमें उसके पीएनबी ढालपुर के अकाउंट में एक एफडी 1,43,491 रूपए व बचत खाते में 6,42,540 रूपए व पोस्ट ऑफिस सुल्तानपुर वाले अकाउंट में 2,12,855 रूपए की राशि पाई गई, जिसको एनडीपीएस की धारा 68 के तहत फ्रीज कर दिया गया है। आरोपी महिला ने बताया कि पहले वह शराब बेचने का धंधा करती थी। इसमें इसको पुलिस ने पकड़ा था और उसमें 5000 फाइन एईटीसी कुल्लू से हुआ था जो पिछले 4 सालों से इसी चरस के धंधे को कर रही है। इसके अतिरिक्त कोई दूसरा काम नहीं करती है।

दूसरे मामले में आरोपी चेतराम पुत्र कालूराम निवासी बिहानी जंजैहली (मंडी) वर्तमान में जुडिशल कस्टडी के खिलाफ मुकदमा नंबर 132/19, 4 नवंबर 2019 धारा 20 एनडीपीएस एक्ट थाना अनि जिला कुल्लू में पंजीकृत हुआ था। जिसमें 4 किलो 36 ग्राम चरस आरोपी से बरामद की गई थी। इस मुकदमे में आरोपी की फाइनेंशियल इन्वेस्टिगेशन भी की गई। आरोपी ने कमर्शियल व्हीकल के लिए 2 लाख 29 हजार 800 की डाउन पेमेंट भी की थी जो किसी भी प्रकार से उसकी आय के साधन व बचत के अनुरूप नहीं है। इसके साथ ही आरोपी ने अपने बैंक अकाउंट से 13 लाख 65 हजार रुपए का ट्रांजैक्शन किया है। आरोपी की उपरोक्त संपत्ति को धारा 68 एनडीपीएस के अंतर्गत जब्त किया गया है।


