Third Eye Today News

2 किलोग्राम चरस के साथ टैक्सी चालक गिरफ्तार

Spread the love

जिला सोलन पुलिस द्वारा नशा तस्करी के खिलाफ जीरो टोलरेंस की नीति के तहत लगातार कार्यवाही जारी है i इसी क्रम में दिनांक 20/21-09-2025 की रात्री को जब पुलिस थाना कंडाघाट की पुलिस टीम थाना क्षेत्र में गशत व अपराधों की रोकथाम हेतु मौजूद थी तो उक्त टीम को गुप्त सूत्रों से सूचना मिली कि शिमला की तरफ से एक गाड़ी/टैक्सी स्विफ्ट डिजायर शिमला से सोलन की तरफ आ रही है जिसमे टैक्सी चालक के ईलावा कोई अन्य व्यक्ति न बैठा है जो टैक्सी चालक उक्त गाड़ी में भारी मात्र में मादक पदार्थ चरस को लोगों को सप्लाई करने के लिए ले जा रहा है i इस सुचना पर उक्त टीम द्वारा तवरित कार्यवाही करते हुए राष्ट्रीय उच्च मार्ग -05 पर कंडाघाट के समीप नाकाबंदी करके उक्त गाड़ी को चैक किया गया जो चैकिंग के दौरान उक्त टैक्सी के चालक चालक जिसका नाम देवेंदर पुत्र अमर चन्द निवासी गाँव कंढाआरण डाकखाना शावड तहसील आनी जिला कुल्लू हि०प्र० उम्र 38 वर्ष मालूम हुआ को लगभग 2 किलोग्राम चरस सहित गिरफ्तार किया गया I जिस पर पुलिस थाना कंडाघाट में अभियोग 98/2025 dated 21-09-2025 U/S 20 ND&PS Act PS Kandaghat पंजीकृत किया गया i इस अभियोग के अन्वेषण के दौरान मामले में संलिप्त गाड़ी स्विफ्ट डिजायर को जब्त करके कब्जा पुलिस में लिया गया I आरोपी से गहनता से पूछताछ जारी है i आरोपी के पूर्व अपराधिक रिकॉर्ड की पड़ताल की जा रही है I गिरफ्तार आरोपी को आज दिनांक 21-09-2025 को माननीय अदालत में पेश किया जा रहा है i मामले की जाँच जारी है I

Vishal Verma

20 वर्षों के अनुभव के बाद एक सपना अपना नाम अपना काम । कभी पीटीसी चैनल से शुरू किया काम, मोबाईल से text message के जरिये खबर भेजना उसके बाद प्रिंट मीडिया में काम करना। कभी उतार-चड़ाव के दौर फिर खबरें अभी तक तो कभी सूर्या चैनल के साथ काम करना। अभी भी उसके लिए काम करना लेकिन अपने साथियों के साथ third eye today की शुरुआत जिसमें जो सही लगे वो लिखना कोई दवाब नहीं जो सही वो दर्शकों तक