Third Eye Today News

केसीसी बैंक का बोर्ड भंग होने के बाद बड़ा फेरबदल, PA ,OSD समेत 12 कर्मचारी ट्रांसफर

Spread the love

कांगड़ा केंद्रीय सहकारी (केसीसी) बैंक के निदेशक मंडल के भंग होने के बाद बैंक प्रशासन में बड़े स्तर पर फेरबदल किया गया है। शुक्रवार को बैंक के नवनियुक्त प्रबंध निदेशक (एमडी) संदीप कुमार ने एक दर्जन कर्मचारियों की तबादला सूची जारी कर दी। इस फेरबदल में सबसे ज्यादा चर्चा बैंक के पूर्व चेयरमैन कुलदीप पठानिया के निजी सहायक (पीए) और विशेष कार्य अधिकारी (ओएसडी) के तबादलों को लेकर है। इन दोनों को धर्मशाला स्थित बैंक मुख्यालय से हटाकर जिला कांगड़ा की विभिन्न शाखाओं में स्थानांतरित कर दिया गया है।

एमडी संदीप कुमार द्वारा जारी कार्यालय आदेशों के अनुसार 12 कर्मचारियों को तत्काल प्रभाव से स्थानांतरित करने के साथ ही 2 अन्य अधिकारियों को अतिरिक्त कार्यभार भी सौंपा गया है। पूर्व में रहे बैंक एमडी के पीए को अब बैंक के प्रशासक का पीए नियुक्त किया गया है। वहीं बैंक के विधि अधिकारी (लाॅ ऑफिसर) को भी मुख्यालय से ऊना स्थित जोनल कार्यालय में स्थानांतरित कर दिया गया है। उन्हें ऊना जोन में बैंक की रिकवरी से संबंधित कानूनी कार्यवाही की देखरेख का जिम्मा सौंपा गया है, ताकि बैंक के फंसे हुए कर्ज की वसूली में तेजी लाई जा सके। यह कार्रवाई बैंक में प्रशासक की नियुक्ति के बाद प्रशासनिक व्यवस्था को सुचारू और पारदर्शी बनाने के एक महत्वपूर्ण कदम के तौर पर देखी जा रही है।

Vishal Verma

20 वर्षों के अनुभव के बाद एक सपना अपना नाम अपना काम । कभी पीटीसी चैनल से शुरू किया काम, मोबाईल से text message के जरिये खबर भेजना उसके बाद प्रिंट मीडिया में काम करना। कभी उतार-चड़ाव के दौर फिर खबरें अभी तक तो कभी सूर्या चैनल के साथ काम करना। अभी भी उसके लिए काम करना लेकिन अपने साथियों के साथ third eye today की शुरुआत जिसमें जो सही लगे वो लिखना कोई दवाब नहीं जो सही वो दर्शकों तक