Third Eye Today News

प्रदेश सरकार द्वारा मेलों के संरक्षण पर दिया जा रहा विशेष बल – डॉ. शांडिल

Spread the love

स्वास्थ्य एवं परिवार कल्याण, सामाजिक न्याय एवं अधिकारिता तथा सैनिक कल्याण मंत्री कर्नल डॉ. धनीराम शांडिल ने कहा कि प्रदेश सरकार द्वारा मेलों के संरक्षण पर विशेष बल दिया जा रहा है ताकि युवा पीढ़ी को पुरातन संस्कृति का ज्ञान हो और भावी पीढ़ी अपनी संस्कृति को जान सके। डॉ. शांडिल गत रात्रि राज्य स्तरीय सायरोत्सव की अंतिम सांस्कृतिक संध्या का शुभारम्भ करने के उपरांत उपस्थित जनसमूह को सम्बोधित कर रहे थे।
डॉ. शांडिल ने कहा कि सायरोत्सव एक अत्यंत प्राचीन उत्सव है जो आज भी क्षेत्र के लोगों की आस्था का प्रतीक है। उन्होंने कहा कि यह मेला न केवल अर्की वासियों को अपनी संस्कृति से जोड़े हुए है अपितु देश-प्रदेश से आए कलाकारों, व्यापारियों व दर्शकों के लिए आकर्षण का केन्द्र भी है।
उन्होंने कहा कि प्रदेश सरकार स्वास्थ्य के क्षेत्र में लोगों को घर-द्वार पर सेवाएं उपलब्ध करवाने के लिए वचनबद्ध हैं। उन्होंने कहा कि लोगों की सुविधा के लिए प्रदेश के अस्पतालों में चरणबद्ध तरीके से आधुनिक उपकरण स्थापित किए जा रहे हैं। इसके तहत प्रदेश सरकार प्रथम चरण में चिकित्सा महाविद्यालयों में रोबोटिक सर्जरी सहित आधुनिक स्वास्थ्य सुविधाएं उपलब्ध करवाने पर बल दे रही है।
स्वास्थ्य मंत्री ने इस अवसर पर राज्य स्तरीय सायरोत्सव-2025 की स्मारिका का विमोचन भी किया।
अर्की के विधायक संजय अवस्थी ने कहा कि मेलों की सफलता लोगों की सहभागिता से ही परिपूर्ण होती है। उन्होंने कहा कि लगभग 300 वर्ष पुराना यह मेला अर्की विधानसभा क्षेत्र की समृद्ध परम्परा, संस्कृति व आस्था का प्रतीक है। उन्होंने मेले के सफल आयोजन के लिए स्थानीय जनता व अधिकारियों का आभार व्यक्त किया।


इस अवसर पर कुलदीप शर्मा, अर्जुन गोपाल, निधि वालिया सहित स्थानीय कलाकारों ने रंगारंग प्रस्तुति देकर लोगों का मनोरंजन किया।
मेले में सूचना एवं जन सम्पर्क विभाग के कलाकारों द्वारा गीत-संगीत के माध्यम से प्रदेश सरकार की कल्याणकारी योजनाओं के बारे में लोगों को जागरूक किया गया।
नगर पंचायत अर्की के अध्यक्ष अनुज गुप्ता, उपाध्यक्ष पदम कौशल, पार्षदगण, कांग्रेस नेता सतीश कश्यप, नगर पंचायत की पूर्व अध्यक्ष सीमा शर्मा, कृषि उपज विपणन समिति के अध्यक्ष प्यारे लाल शर्मा, कमलेश शर्मा, रुचिका गुप्ता, ऋषि देव, राजेंद्र भारद्वाज, उप महाधिवक्ता हेमन्त वर्मा, पुलिस अधीक्षक सोलन गौरव सिंह, अदानी समूह के निर्माण अधिकारी मुकेश सक्सेना, उपमण्डलाधिकारी एवं मेला अधिकारी अर्की निशांत तोमर सहित अन्य वरिष्ठ अधिकारी, गणमान्य व्यक्ति एवं भारी संख्या में लोग उपस्थित थे।

Vishal Verma

20 वर्षों के अनुभव के बाद एक सपना अपना नाम अपना काम । कभी पीटीसी चैनल से शुरू किया काम, मोबाईल से text message के जरिये खबर भेजना उसके बाद प्रिंट मीडिया में काम करना। कभी उतार-चड़ाव के दौर फिर खबरें अभी तक तो कभी सूर्या चैनल के साथ काम करना। अभी भी उसके लिए काम करना लेकिन अपने साथियों के साथ third eye today की शुरुआत जिसमें जो सही लगे वो लिखना कोई दवाब नहीं जो सही वो दर्शकों तक