हिमाचल ज्ञान विज्ञान समिति सोलन द्वारा”युवा बचाओ भविष्य बचाओ देश बचाओ” अभियान के तहत नशे पर जागरूकता कार्यक्रम
अखिल भारतीय अधिवक्ता संघ (AILU) सोलन इकाई पिछले 2 सालों से लगातार नशे के मुद्दे पर काम करती आई है और वर्तमान समय में भी दोनों संगठन मिलकर इस मुद्दे पर सोलन शहर के विभिन्न स्कूल, कॉलेज व अन्य शिक्षण संस्थानों में जागरूकता कार्यक्रम लगातार चलाए हुए है। इसी अभियान के तहत आज शेड्स कॉलेज सोलन में यह जागरूकता कार्यक्रम रखा गया था जिसमें हिमाचल ज्ञान विज्ञान समिति की तरफ से सीताराम ठाकुर व डॉक्टर राजीव अग्रवाल ने नशे के मानसिक, सामाजिक प्रभावों पर बात रखी, इसके अलावा ऑल इंडिया लॉयर्स यूनियन की तरफ से अधिवक्ता शरत बाली व अधिवक्ता अजय ठाकुर ने एन डी पी एस एक्ट के अंदर कानूनी प्रावधान पर छात्रों से संवाद किया।

इसी अभियान के तहत 28 सितंबर को सोलन के अंदर एक मैराथन का आयोजन किया जाएगा जिसमें सोलन के विभिन्न शिक्षण संस्थानों से 300 से ज्यादा छात्र छात्राएं भाग लेगे। यह मैराथन 28 सितंबर को सुबह 6 बजे सोलन के कोटलनाला से शुरू होकर 9 बजे पुलिस ग्राउंड सोलन में समाप्त होगी।
हिमाचल ज्ञान विज्ञान समिति सोलन व अखिल भारतीय अधिवक्ता संघ सोलन।