नगर निगम में ऑनलाइन पेमेंट को लेकर आ रही दिक्कत ,कमिश्नर ने लिया कड़ा संज्ञान
सोलन शहर में पिछले कुछ समय से लोगों को ऑनलाइन पेमेंट, पानी के बिल जमा करने को लेकर परेशानी झेलनी पड़ रही है कारण यह है कि लोग बिल जमा तो कर रहे हैं और उनके अकाउंट से पैसे भी कट रहे हैं लेकिन वह बिल नगर निगम के पास जमा ही नहीं हो रहे हैं।
वहीं दूसरी तरफ लेट फीस भी लोगों को ही देनी पड़ रही है। वहीं जब इस बात का पता नगर निगम सोलन की कमिश्नर एकता काप्टा को लगा तो उन्होंने तुरंत ही ICICI बैंक और HDFC बैंक के कर्मचारियों को नगर निगम कार्यालय बुलाया और उनसे बैठक की और उन्हें यह निर्देश दिए कि इस गेटवे की दिक्कत को ठीक किया जाए क्योंकि लोगों को काफी समस्या आ रही है।
एकता काप्टा ने कहा कि पिछले कुछ समय से ऑनलाइन पेमेंट जिसमे बिल जमा भी होते है ऐसे में लोगों को दिक्कत आ रही है क्योंकि जो लोग घर बैठे ही अपने बिल जमा करते हैं उन्हें अब नगर निगम के चक्कर काटने पड़ रहे हैं लेकिन इस समस्या को लेकर कड़ा संज्ञान लिया गया है। उन्होंने कहा कि जल्द ही यह समस्या का हल निकलेगा ताकि लोग इस समस्या से परेशान ना हो।
बता दे की ऑनलाइन बिल जमा करने को लेकर ICICI बैंक के कुल 72 मामले और HDFC बैंक के कुल 63 मामले गेटवे की दिक्कत के चलते नगर निगम के पास बिल ही जमा नहीं हुए हैं। यह आंकड़ा अधिक भी हो सकता है ऐसे में इसको लेकर नगर निगम अलर्ट मोड पर आकर कार्य कर रही है।