Third Eye Today News

खण्ड विकास अधिकारियों के साथ विभिन्न विकास कार्यों के सम्बन्ध में समीक्षा बैठक आयोजित

Spread the love

उपायुक्त सोलन मनमोहन शर्मा ने कहा कि सोलन ज़िला में महात्मा गांधी राष्ट्रीय ग्रामीण रोज़गार गारंटी अधिनियम (मनरेगा) के तहत 2.99 लाख कार्य दिवस अर्जन के लक्षय के विरूद्ध 2.96 लाख कार्य दिवस अर्जित किए गए हैं। मनमोहन शर्मा आज यहां खण्ड विकास अधिकारियों के साथ विभिन्न विकास कार्यों के सम्बन्ध में समीक्षा बैठक की अध्यक्षता कर रहे थे।
मनमोहन शर्मा ने सभी खण्ड विकास अधिकारियों को निर्देश दिए कि गत दिनों ज़िला में भारी वर्षा के कारण हुए नुकसान का स्थल पर जाकर आकलन कर रिपोर्ट उपमण्डलाधिकारी को प्रेषित करना सुनिश्चित बनाएं ताकि मनरेगा के तहत क्षतिग्रस्त हुए रास्ते, डंगे आदि को शीघ्र ठीक करवाए जा सके।
उपायुक्त ने कहा कि ज़िला सोलन में प्रधानमंत्री आवास योजना के अंतर्गत विशेष परियोजना के तहत ज़िला में 798 आवासों का निर्माण किया गया है। उन्होंने योजना के अंतर्गत शेष मकानों का कार्य 30 सितम्बर, 2025 तक पूर्ण करने के निर्देश दिए।
उन्होंने कहा कि स्वच्छ भारत मिशन के अंतर्गत ज़िला के समस्त गांव को खुले में शौच मुक्त (ओ.डी.एफ.) मॉडल बनाने का लक्षय निर्धारित किया गया है। उन्होंने सम्बन्धित अधिकारियों को निर्देश दिए कि प्रत्येक ग्राम पंचायत में कूड़ा पृथकीकरण के लिए एक शेड का निर्माण के साथ-साथ सोखता गढ्ढ़ो का निर्माण करवाना भी सुनिश्चित करें। उन्होंने खण्ड स्तर पर प्लास्टिक कचरा संयंत्र चिन्हित कर निर्माण करवाने के निर्देश भी दिए। इससे जहां प्लास्टिक कचरे का निष्पादन होगा वहीं पर्यावरण भी शुद्ध रहेगा।
मनमोहन शर्मा ने राष्ट्रीय ग्रामीण आजीविका मिशन के तहत खण्ड विकास अधिकारी धर्मपुर तथा कण्डाघाट को निर्देश दिए कि राष्ट्रीय उच्च मार्ग पर उपयुक्त स्थान का चयन करें ताकि चिन्हित स्थान पर हिम ईरा दुकान का निर्माण किया जा सके। उन्होंने सम्बन्धित अधिकारियों को निर्देश दिए कि ज़िला में गठित स्वयं सहायता समूहों को अन्य क्रियाकलापों के अतिरिक्त दूध उत्पादन के लिए भी प्रेरित करें।
उपायुक्त ने सम्बन्धित अधिकारियों को निर्देश दिए कि मनरेगा के तहत चल रहे विकास कार्यों का समय-समय पर निरीक्षण करें तथा विकास कार्यों में प्रयोग होने वाली सामग्री की गुणवत्ता पर बल दें।
इस अवसर पर अतिरिक्त उपायुक्त सोलन एवं ज़िला ग्रामीण विकास अभिकरण के परियोजना निदेशक राहुल जैन, ज़िला पंचायत अधिकारी जोगिन्द्र राणा, समस्त विकास खण्ड अधिकारी सहित अन्य अधिकारी उपस्थित थे।

Vishal Verma

20 वर्षों के अनुभव के बाद एक सपना अपना नाम अपना काम । कभी पीटीसी चैनल से शुरू किया काम, मोबाईल से text message के जरिये खबर भेजना उसके बाद प्रिंट मीडिया में काम करना। कभी उतार-चड़ाव के दौर फिर खबरें अभी तक तो कभी सूर्या चैनल के साथ काम करना। अभी भी उसके लिए काम करना लेकिन अपने साथियों के साथ third eye today की शुरुआत जिसमें जो सही लगे वो लिखना कोई दवाब नहीं जो सही वो दर्शकों तक