Third Eye Today News

राष्ट्रीय नेत्रदान जागरूकता पखवाड़े के अंतर्गत कार्यक्रम आयोजित

Spread the love

स्वास्थ्य एवं परिवार कल्याण विभाग सोलन एवं साई संजीवनी अस्पताल के संयुक्त तत्वावधान में आज यहां राष्ट्रीय नेत्रदान जागरूकता पखवाड़े के अंतर्गत एक कार्यक्रम आयोजन किया गया। कार्यक्रम की अध्यक्षता मुख्य चिकित्सा अधिकारी डॉ. अजय पाठक ने की।
डॉ. अजय पाठक ने कहा कि राष्ट्रीय नेत्रदान पखवाड़ा 25 अगस्त से 08 सितम्बर तक आयोजित किया जाता है। इस पखवाड़े का उद्देश्य नेत्रदान के महत्व को बढ़ावा देना है और कॉर्निया की मांग और आपूर्ति के बीच के अंतर को भरना है। उन्होंने कहा कि नेत्रदान एक पुनित कार्य है जो नेत्रहीन को रोशनी देकर उनके जीवन में उजाला करता है।


उन्होंने कहा कि नेत्रदान के लिए इच्छुक व्यक्ति नज़दीकी आई बैंक में जाकर अपना प्रतिज्ञा पत्र भर मृत्यु के उपरांत नेत्रदान कर सकता है। प्रदेश में इंदिरा गांधी मेडिकल कॉलेज शिमला तथा डॉ. राजेंद्र प्रसाद राजकीय मेडिकल महाविद्यालय टांडा में आई बैंक है।
डॉ. अजय पाठक ने इस अवसर पर राष्ट्रीय अंग एवं ऊतक प्रत्यारोपण संगठन के बारे में भी जानकारी प्रदान की।
नेत्र विशेषज्ञ डॉ. आर.के. गुप्ता ने इस अवसर पर नेत्र रोग से बचाव एवं नेत्रदान के विषय पर सारगर्भित जानकारी प्रदान की।
इस अवसर पर कवि सम्मेलन का आयोजन भी किया गया।
ज़िला स्वास्थ्य अधिकारी डॉ. अमित रंजन तलवार, डॉ. संजय अग्रवाल, डॉ. सविता अग्रवाल सहित अन्य चिकित्सक इस अवसर पर उपस्थित थे।

Vishal Verma

20 वर्षों के अनुभव के बाद एक सपना अपना नाम अपना काम । कभी पीटीसी चैनल से शुरू किया काम, मोबाईल से text message के जरिये खबर भेजना उसके बाद प्रिंट मीडिया में काम करना। कभी उतार-चड़ाव के दौर फिर खबरें अभी तक तो कभी सूर्या चैनल के साथ काम करना। अभी भी उसके लिए काम करना लेकिन अपने साथियों के साथ third eye today की शुरुआत जिसमें जो सही लगे वो लिखना कोई दवाब नहीं जो सही वो दर्शकों तक