पहाड़ी से गिरे पत्थरों की चपेट में आई निजी बस, दो की मौ. त, 15 से अधिक यात्री घायल
उपमंडल रामपुर के बिठल काली मिट्टी के समीप बुधवार को एक दर्दनाक हादसा हो गया। यहां अचानक पहाड़ से गिरे पत्थरों और बोल्डरों की चपेट में एक निजी बस (HP 63A-1891, विशाल ट्रैवल) आ गई। इस हादसे में लक्ष्मी विरानी पुत्री रामचरण, निवासी जलगांव (महाराष्ट्र) और एक नेपाल मूल की महिला की मौके पर ही मौत हो गई।दुर्घटना के समय बस में सवार 15 से अधिक यात्री घायल हो गए। सभी घायलों को उपचार के लिए खनेरी अस्पताल ले जाया गया है। हादसे की सूचना मिलते ही पुलिस मौके पर पहुंची और आवश्यक कानूनी कार्यवाही शुरू की।लगातार हो रही बारिश के चलते पहाड़ों से पत्थर गिरने का सिलसिला जारी है। इससे यात्रियों और वाहन चालकों में दहशत का माहौल बना हुआ है और प्रशासन ने लोगों को बरतने की अपील की है।