हमीरपुर में बारिश से तबाही : सुजानपुर में दो मकान ढहे…कई घर क्षतिग्रस्त, राहत-बचाव कार्य जारी
जिला में रविवार को मूसलाधार बारिश के चलते कई जगहों पर भूस्खलन हुआ। सुजानपुर उपमंडल की चबूतरा पंचायत के चबूतरा गांव में भारी बारिश से सुनील कुमार और बंटी के मकान पूरी तरह ढह गए, जबकि कई अन्य घर क्षतिग्रस्त हो गए। गड़गड़ाहट सुनते ही लोग समय रहते घरों से बाहर निकल आए, जिससे किसी प्रकार की जनहानि नहीं हुई।एसडीएम सुजानपुर विकास शुक्ला ने बताया कि दो मकान पूरी तरह ध्वस्त हो गए हैं। राहत और बचाव कार्य के लिए पुलिस, होमगार्ड और फायर ब्रिगेड की टीमों को लगाया गया है। प्रशासन ने एहतियातन पूरी बस्ती को खाली करवा दिया है और प्रभावित परिवारों को गांव के सत्संग भवन में अस्थायी रूप से ठहराया गया है। ग्राम पंचायत प्रधान अनुबाला ने कहा कि प्रभावित लोगों के लिए रहने, खाने और ठहरने की व्यवस्था प्रशासन और पंचायत द्वारा की जा रही है।