Third Eye Today News

जन्माष्टमी से राधाष्टमी तक 16 मणिमहेश यात्रियों की मौत; रास्ते में फंसे हैं पांच हजार

Spread the love

मणिमहेश यात्रा में श्रीकृष्ण जन्माष्टमी से लेकर राधाष्टमी तक 16 श्रद्धालुओं की मौत हुई है। उपायुक्त चंबा मुकेश रेप्सवाल ने बताया कि बारिश के दौरान करीब 15 हजार श्रद्धालु कई स्थानों पर फंस गए थे। इनमें से करीब 10 हजार श्रद्धालुओं को निकाल लिया गया है। अभी करीब 5 हजार श्रद्धालु फंसे हुए हैं। गौरीकुंड, धन्छो समेत विभिन्न पड़ावों पर 500 के करीब एनडीआरएफ, एसडीआरएफ, पुलिस, गृहरक्षक, कुगति-भरमौर के दुकानदार हैं। जिन्हें सोमवार ओर मंगलवार तक वापसी करने के आदेश जारी किए गए हैं। प्राकृतिक आपदा के दौरान जिला में भारी नुकसान हुआ है। उपायुक्त ने सोशल मीडिया पर भ्रांतियां फैलाने वालों को सचेत किया है कि वे ऐसा न करें। उनके खिलाफ एफआईआर दर्ज की जा सकती है.इधर, रविवार को भरमौर में फंसे 3,500 मणिमहेश यात्री निकाले गए। अभी भी जिले में चार से पांच हजार तक श्रद्धालु हड़सर, चंबा और भरमौर के बीच रास्ते में फंसे हुए हैं। रविवार को इन यात्रियों को एचआरटीसी की 26 बसों और अन्य वाहनों में पठानकोट, कांगड़ा और अन्य स्थानों की ओर भेजा गया। हालात को देखते हुए जिला प्रशासन की ओर से भरमौर से पैदल ही जांघी तक श्रद्धालुओं को भेजा जा रहा है।जहां से आगे एचआरटीसी की निशुल्क बस सेवा, निजी बसों, स्कूली बसों, टैक्सियों और माल वाहक वाहनों के जरिये श्रद्धालुओं को जिला कांगड़ा, ऊना, मंडी समेत अन्य जिलों में पहुंचाया जा रहा है। उधर, कुल्लू-मनाली एनएच छह दिन बाद भी बंद है। हालांकि, मनाली के लिए वाया वामतट से होकर बड़े वाहनों के लिए मार्ग को बहाल कर दिया गया है। इससे कुछ राहत मिली है।

Vishal Verma

20 वर्षों के अनुभव के बाद एक सपना अपना नाम अपना काम । कभी पीटीसी चैनल से शुरू किया काम, मोबाईल से text message के जरिये खबर भेजना उसके बाद प्रिंट मीडिया में काम करना। कभी उतार-चड़ाव के दौर फिर खबरें अभी तक तो कभी सूर्या चैनल के साथ काम करना। अभी भी उसके लिए काम करना लेकिन अपने साथियों के साथ third eye today की शुरुआत जिसमें जो सही लगे वो लिखना कोई दवाब नहीं जो सही वो दर्शकों तक