Third Eye Today News

ठियोग में सेब से भरे ट्रक में लगी आग, ड्राइवर-कंडक्टर सुरक्षित

Spread the love

शिमला के ठियोग क्षेत्र के गल्लू मंदिर के पास बीती रात उस समय हड़कंप मच गया जब सेब से भरा चलता ट्रक (UP 70LT 1585) अचानक आग की चपेट में आ गया। ट्रक में उस समय दो लोग ड्राइवर अनिल और कंडक्टर विमलेश कुमार सवार थे। जैसे ही उन्हें ट्रक से धुआं और लपटें उठती दिखीं, दोनों ने तुरंत बाहर निकल कर अपनी जान बचाई। इस घटना में कोई जानी नुकसान नहीं हुआ।

  सूचना मिलते ही ठियोग पुलिस और अग्निशमन विभाग की टीम मौके पर पहुंची। फायर ब्रिगेड के कर्मचारियों ने कड़ी मशक्कत के बाद आग पर काबू पाया। हालांकि तब तक ट्रक में लदा सेब का बड़ा हिस्सा जलकर राख हो गया। आग लगने के सही कारणों का अभी पता नहीं चल पाया है, लेकिन प्रारंभिक तौर पर शॉर्ट सर्किट की आशंका जताई जा रही है।

   स्थानीय लोगों के अनुसार ट्रक में अचानक लगी आग को देखते ही राहगीर भी मौके पर रुक गए और उन्होंने पुलिस व फायर विभाग की मदद की। समय रहते आग बुझा दिए जाने से बड़ा हादसा टल गया और आसपास के क्षेत्र को नुकसान से बचा लिया गया।

    गौरतलब है कि इन दिनों हिमाचल प्रदेश में सेब सीजन चरम पर है। राज्य के ऊपरी शिमला क्षेत्रों को देशभर में सेब उत्पादन के लिए जाना जाता है। अब तक प्रदेश से एक करोड़ से ज्यादा सेब की पेटियां बाहरी राज्यों में भेजी जा चुकी हैं। रोजाना सैकड़ों ट्रक और पिकअप वाहन सेब लेकर पंजाब, हरियाणा, उत्तर प्रदेश, दिल्ली सहित अन्य राज्यों की मंडियों में जा रहे हैं। इस दौरान सड़क पर वाहनों की आवाजाही भी काफी बढ़ी हुई है।

Vishal Verma

20 वर्षों के अनुभव के बाद एक सपना अपना नाम अपना काम । कभी पीटीसी चैनल से शुरू किया काम, मोबाईल से text message के जरिये खबर भेजना उसके बाद प्रिंट मीडिया में काम करना। कभी उतार-चड़ाव के दौर फिर खबरें अभी तक तो कभी सूर्या चैनल के साथ काम करना। अभी भी उसके लिए काम करना लेकिन अपने साथियों के साथ third eye today की शुरुआत जिसमें जो सही लगे वो लिखना कोई दवाब नहीं जो सही वो दर्शकों तक