Third Eye Today News

लिप्पा के भौगती नाला में बाढ़, मलबे में दबे दो मजदूर रेस्क्यू… रिकांगपिओ में हो रहा उपचार

Spread the love

समूचा किन्नौर जिला में बारिश जारी है। आज सुबह लिप्पा के भोगती नाला व पेजर खडड में अचानक बाढ़ आने से लोगों के बगीचों व डोगरी को भारी नुकसान हुआ है। लोगों के कुछ मकानों को भी नुकसान होने कि सूचना मिली है, वही भौङरती नाला के बाढ़ में दो मजदूर मलबे में दब गए, लेकिन लिप्पा ग्रामीणों की मदद से दोनों को सुरक्षित बचाया गया है। दोनों का क्षेत्रीय चिकित्सालय रिकांगपिओ में उपचार किया जा रहा है।

मजदूर जम्मू के बताए जा रहे है, जो स्थानीय ग्रामीण के पास कार्यरत थे। एक आरा मशीन को भारी नुकसान होने की सूचना मिली है।

    नाला के आसपास पेयजल आपूर्ति वाला पाईप लाईन भी नुकसान हो गया है, ऐसे में पेयजल की समस्या भी आ सकती है। उपायुक्त किन्नौर डॉ अमित कुमार शर्मा ने कहा कि शुक्रवार सुबह पटवार वृत लिप्पा के भोगती नाले में बादल फटने की घटना हुई। जिसमें नन्दलाल पुत्र केसरू व राज सिंह पुत्र जगदीश गांव कोटी तहसील बनी जिला कठुआ (जम्मू) को मलबे दबने से चोटें आई, जिस कारण दोनों को उपचार के लिए एम्बुलेंस के जरिए रिकांगपिओ रेफर कर दिया गया है। दोनों को फौरी राहत 10,000 की राशि दी गई।

   बाढ़ से ग्रामवासियों के खेतों को नुक्सान हुआ है, जिसकी विस्तृत रिपोर्ट कृषि व उधान विभाग के साथ मिलकर तेयार किया जाएगा।

उधर पवारी के डेम साइड के पास एनएच-5 का सड़क धंसने से खतरा बना हुआ है। बताते चले कि पहले भी सतलुज के बढ़ने से पवारी के पास तीन स्थानों पर एनएच धंस गया था। लोगों को कहना है कि डेम साइड के पास परियोजना निर्माण कंपनी पटेल के उदासीन रवैया के चलते सड़क धंस रही है। कंपनी समय पर सडक की सुरक्षा दीवार लगाया होता तो सड़क धसने की नोबत नही आती।

Vishal Verma

20 वर्षों के अनुभव के बाद एक सपना अपना नाम अपना काम । कभी पीटीसी चैनल से शुरू किया काम, मोबाईल से text message के जरिये खबर भेजना उसके बाद प्रिंट मीडिया में काम करना। कभी उतार-चड़ाव के दौर फिर खबरें अभी तक तो कभी सूर्या चैनल के साथ काम करना। अभी भी उसके लिए काम करना लेकिन अपने साथियों के साथ third eye today की शुरुआत जिसमें जो सही लगे वो लिखना कोई दवाब नहीं जो सही वो दर्शकों तक