Third Eye Today News

आधी रात को हुई मूसलाधार बारिश, धमाकों की आई आवाजें व ताश के पत्तों की तरह बह गया NH

Spread the love

पंडोह डैम के साथ लगते कैंची मोड़ के पास जहां हाईवे धंस गया है वहां रात को मूसलाधार बारिश हुई है। पंडोह और इसके आस-पास के क्षेत्रों में आधी रात को हुई मूसलाधार बारिश ने लोगों को डराकर रख दिया। कैंची मोड़ के साथ लगते दयोड़ गांव के लोगों ने बताया कि आधी रात को बारिश का तांडव देखकर वो सहम गए थे।स्थानीय निवासी यादवेंद्र ठाकुर ने बताया कि मूसलाधार बारिश के बीच धमाकों की ऐसी आवाजें आ रही थी कि मानों सबकुछ तहस-नहस हो रहा हो। बारिश इतनी ज्यादा थी कि उसमें छाता लेकर जाने की संभावना भी नहीं थी। देखते ही देखते कैंची मोड़ के पास नेशनल हाईवे ताश के पत्तों की तरह बह गया। उन्होंने बताया कि बारिश का ऐसा भयानक रूप इससे पहले कभी नहीं देखा।

तीन वाहन आए चपेट में, भागकर बचाई जानें, सैंकड़ों वाहन फंसे हुए हैं हाईवे पर
रात को हुई मूसलाधार बारिश के बीच हाईवे गुजर रहे वाहनों में से तीन वाहन जगह-जगह गिरे मलबों की चपेट में आ गए। एक वाहन चालक मलबे से बचने के लिए गाड़ी को बैक करते समय नाली में जा घुसा। हालांकि तीनों वाहनों को ज्यादा नुकसान नहीं पहुंचा है और लोग भी सुरक्षित हैं। वाहन चालकों ने बताया कि यह मंजर भयानक था और उन्होंने भागकर अपनी जानें बचाई हैं। हाईवे बंद होने के कारण दोनों तरफ सैंकड़ों वाहन फंसे हुए हैं।

हाईवे को बहाल करने का कार्य जारी
पंडोह पुलिस चौकी के प्रभारी अनिल कटोच ने बताया कि कैंची मोड़ के पास जहां हाईवे धंसा है वहां पर मलबा हटाने का कार्य शुरू कर दिया गया है। मलबे को हटाने के बाद यहां अस्थाई मार्ग बनाने की दिशा में कार्य किया जाएगा। यहां प्रशासन और एनएचएआई की टीमें आकर स्थिति का आकलन करने के बाद ही यह तय कर पाएंगी कि हाईवे को किस तरह से बहाल किया जाना है। लेकिन नुकसान बहुत ज्यादा है और इसे बहाल करने में अभी समय लग जाएगा। मंडी से पंडोह तक हाईवे यातायात के लिए पूरी तरह से सुचारू है।

कैंची मोड़ के पास पूरी तरह से धंस गया है हाईवे
बता दें कि बीती रात को पंडोह डैम के साथ लगते कैंची मोड़ के पास चंडीगढ़-मनाली नेशनल हाईवे पूरी तरह से धंस गया है। यहां हाईवे को बहाल करने की संभावनाएं तलाशी जा रही हैं। हाईवे का जो शेष हिस्सा बचा है उसमें भी बड़ी बड़ी दरारें आ चुकी हैं। फिर भी मशीनरी मौके पर तैनात कर दी गई है और मलबा हटाकर यहां सड़क बहाली की दिशा में प्रयास जारी है।

Vishal Verma

20 वर्षों के अनुभव के बाद एक सपना अपना नाम अपना काम । कभी पीटीसी चैनल से शुरू किया काम, मोबाईल से text message के जरिये खबर भेजना उसके बाद प्रिंट मीडिया में काम करना। कभी उतार-चड़ाव के दौर फिर खबरें अभी तक तो कभी सूर्या चैनल के साथ काम करना। अभी भी उसके लिए काम करना लेकिन अपने साथियों के साथ third eye today की शुरुआत जिसमें जो सही लगे वो लिखना कोई दवाब नहीं जो सही वो दर्शकों तक