सोलन में 85 पदों पर भर्ती के लिए 27 अगस्त को कैंपस इंटरव्यू
बद्दी में कार्यरत दो उद्योगों में 85 विभिन्न पदों को भरने के लिए जिला रोजगार कार्यालय सोलन द्वारा कैंपस इंटरव्यू आयोजित किया जाएगा। यह जानकारी जिला रोजगार अधिकारी सोलन जगदीश कुमार ने दी।
उन्होंने बताया कि कैंपस इंटरव्यू 27 अगस्त, 2025 को उप-रोजगार कार्यालय नालागढ़, जिला सोलन में सुबह 10:30 बजे से आयोजित किया जाएगा।
जगदीश कुमार ने कहा कि मैसर्ज़ हिमटेक्नो फोर्ज, बद्दी में सीएनसी ऑपरेटर के 75 पद तथा मैसर्ज़ बिरला टेक्सटाइल, बद्दी में ट्रेनी के 10 पदों के लिए यह कैंपस इंटरव्यू होगा।
उन्होंने बताया कि उक्त पदों के लिए शैक्षणिक योग्यता 12वीं पास, आईटीआई (फिटर, टर्नर, मशीनिस्ट) तथा आयु सीमा 18 से 25 वर्ष के बीच होनी चाहिए।
उन्होंने कहा कि इन पदों की विस्तृत जानकारी आवेदक विभागीय पोर्टल EEMIS में प्राप्त कर सकते हैं। सभी योग्य एवं इच्छुक आवेदक विभागीय पोर्टल EEMIS पर Candidate Login Tab के माध्यम से पंजीकरण करने के उपरांत अपनी प्रोफ़ाइल पर अधिसूचित रिक्तियों के लिए शैक्षणिक योग्यता के आधार पर आवेदन कर सकते हैं। आवेदन करने से पूर्व प्रत्येक आवेदक का नाम रोजगार कार्यालय में पंजीकृत होना अनिवार्य है।
जिला रोजगार अधिकारी ने बताया कि इच्छुक उम्मीदवार अपनी योग्यता संबंधी सभी आवश्यक प्रमाण-पत्रों एवं दस्तावेजों सहित 27 अगस्त, 2025 को प्रातः 10:30 बजे उप-रोजगार अधिकारी कार्यालय नालागढ़ में पहुंच कर कैंपस इंटरव्यू में भाग ले सकते हैं।
उन्होंने स्पष्ट किया कि कैंपस इंटरव्यू में भाग लेने के लिए किसी भी प्रकार का यात्रा-भत्ता देय नहीं होगा।
उम्मीदवार अधिक जानकारी के लिए कार्यालय के दूरभाष नंबर 01792-227242 एवं मोबाइल नंबर 82199-71112 पर संपर्क कर सकते हैं।