कमलनाथ के खिलाफ धरने में बैठे कांग्रेस के मंत्री, लगाया ये आरोप

मध्य प्रदेश में कांग्रेस विधायक मुन्नालाल गोयल अपने विधानसभा क्षेत्र की समस्याओं को लेकर शनिवार को विधानसभा परिसर (Assembly Premises) के बाहर धरने पर बैठ गए। ग्वालियर पूर्व से कांग्रेस विधायक मुन्नालाल गोयल का आरोप है कि कांग्रेस जिन वचन पत्रों के सहारे सत्ता पर काबिज हुई है उन वचन पत्रों पर अमल नहीं हो रहा है। गोयल ने झुग्गी वासियों को पट्टे देने के वचन को पूरा नहीं करने का मुद्दा उठाया। गोयल ने कहा कि उनके विधानसभा क्षेत्र के 112 झुग्गी वासियों को कांग्रेस के वचन पत्र पर अमल का इंतजार है। उन्होंने मांग की कि उनकी विधानसभा में रह रहे 1200 गरीब भूमिहीन परिवारों को पट्टा दिया जाए। साथ ही गोयल ने 2014 में बीजेपी सरकार के दौरान कराए गए सर्वे को निरस्त कर भूमिहीन किसानों को पट्टे देने के लिए फिर से सर्वे कराए जाने की भी मांग की। शनिवार सुबह विधानसभा पहुंचे मुन्नालाल गोयल पहले परिसर के अंदर घुसने के लिए बैरिकेड से कूदते हुए नजर आए। उसके बाद विधानसभा में लगी गांधी प्रतिमा पर पहुंच कर उन्होंने माल्यार्पण किया और फिर विधानसभा परिसर के गेट पर दरी बिछाकर धरने पर बैठ गए।



