Third Eye Today News

औट के फागू गांव में भारी चट्टान गिरने से दो घर क्षतिग्रस्त, कोई जानी नुकसान नहीं

Spread the love

मंडी जिले की ग्राम पंचायत औट के फागू गांव में एक बड़ा हादसा होते-होते टल गया। पहाड़ी से अचानक एक विशालकाय चट्टान खिसककर नीचे आ गिरी, जिससे गांव में दो घर पूरी तरह क्षतिग्रस्त हो गए। हालांकि इस हादसे में किसी प्रकार की कोई जानी नुकसान नहीं  हुआ है।

स्थानीय लोगों के अनुसार यह घटना दोपहर के समय हुई, जब अधिकांश लोग अपने दैनिक कार्यों में लगे थे। अचानक हुए इस भूस्खलन से पूरे गांव में अफरा-तफरी मच गई और लोग दहशत में आ गए। जिस समय चट्टान गिरी, उस वक्त प्रभावित घरों में रह रहे परिवार के सदस्य पहले ही बाहर निकल आए थे, जिससे उनकी जान बच गई। घटना की जानकारी मिलते ही ग्रामीणों ने तुरंत प्रशासन को सूचित किया। प्रशासन की टीम मौके पर पहुंची और स्थिति का जायजा लिया। प्रभावित परिवारों को सुरक्षित स्थानों पर पहुंचा दिया गया है और उन्हें आवश्यक सहायता प्रदान की जा रही है।

 जिला प्रशासन ने आश्वासन दिया है कि प्रभावितों को हर संभव मदद दी जाएगी। स्थानीय लोगों ने बताया कि गिरी हुई चट्टान अत्यंत भारी और विशाल थी, जिससे घरों को गंभीर नुकसान पहुंचा है। वहीं, क्षेत्र में अब भी चट्टानों के गिरने का खतरा बना हुआ है। प्रशासन ने इलाके के लोगों को सतर्क रहने की सलाह दी है और किसी भी आपात स्थिति में तुरंत सूचना देने की अपील की है।

Vishal Verma

20 वर्षों के अनुभव के बाद एक सपना अपना नाम अपना काम । कभी पीटीसी चैनल से शुरू किया काम, मोबाईल से text message के जरिये खबर भेजना उसके बाद प्रिंट मीडिया में काम करना। कभी उतार-चड़ाव के दौर फिर खबरें अभी तक तो कभी सूर्या चैनल के साथ काम करना। अभी भी उसके लिए काम करना लेकिन अपने साथियों के साथ third eye today की शुरुआत जिसमें जो सही लगे वो लिखना कोई दवाब नहीं जो सही वो दर्शकों तक