Third Eye Today News

साईं संजीवनी इंस्टिट्यूट ऑफ मेडिकल साइंसेज, सोलन में ORS डे मनाया गया

Spread the love

साईं संजीवनी इंस्टिट्यूट ऑफ मेडिकल साइंसेज, सोलन में आज विश्व ORS दिवस के अवसर पर एक जागरूकता कार्यक्रम आयोजित किया गया। यह कार्यक्रम चेयरमैन डॉ. संजय अग्रवाल, मैनेजिंग डायरेक्टर डॉ. सविता अग्रवाल, एवं प्राचार्या सुश्री दिव्या वर्मा के मार्गदर्शन में संपन्न हुआ।

कार्यक्रम में GNM प्रथम, द्वितीय और तृतीय वर्ष के विद्यार्थियों ने भाग लिया। शिक्षिकाएँ सुश्री मनीषा तंवर, सुश्री वैशाली शर्मा, सुश्री सुमन शर्मा, सुश्री चेतना कौशिक, सुश्री मनीषा पंडित, सुश्री इशिता, एवं सुश्री करिश्मा भिष्ट उपस्थित रहीं और विद्यार्थियों को ORS के महत्व पर विस्तृत जानकारी दी।

छात्रों को बताया गया कि ORS (Oral Rehydration Solution) एक सरल घोल है जो नमक, चीनी और स्वच्छ पानी से तैयार होता है। इसका उपयोग डायरिया, उल्टी और डिहाइड्रेशन में शरीर में पानी और इलेक्ट्रोलाइट की कमी को पूरा करने के लिए किया जाता है।

इस वर्ष की थीम रही —
🔹 “ORS: एक सरल उपाय, एक स्वस्थ भविष्य”

कार्यक्रम का समापन संस्थान के चेयरमैन डॉ. संजय अग्रवाल के प्रेरणादायक भाषण से हुआ। उन्होंने विद्यार्थियों को डिहाइड्रेशन के लक्षणों, इसके खतरों, और ORS के समय पर उपयोग की महत्ता को समझाया। उन्होंने यह भी कहा:
> “डिहाइड्रेशन एक मौन घातक स्थिति है, जिसे ORS जैसे सरल समाधान से समय रहते रोका जा सकता है। हर छात्र का दायित्व है कि वह इस ज्ञान को समाज में फैलाए और प्रत्येक घर तक इसकी उपयोगिता पहुँचाए।”

Vishal Verma

20 वर्षों के अनुभव के बाद एक सपना अपना नाम अपना काम । कभी पीटीसी चैनल से शुरू किया काम, मोबाईल से text message के जरिये खबर भेजना उसके बाद प्रिंट मीडिया में काम करना। कभी उतार-चड़ाव के दौर फिर खबरें अभी तक तो कभी सूर्या चैनल के साथ काम करना। अभी भी उसके लिए काम करना लेकिन अपने साथियों के साथ third eye today की शुरुआत जिसमें जो सही लगे वो लिखना कोई दवाब नहीं जो सही वो दर्शकों तक