J&K: गणतंत्र दिवस पर बड़ी साजिश नाकाम, जैश के 5 आतंकी गिरफ्तार

जम्मू कश्मीर पुलिस ने जैश-ए-मोहम्मद के 5 आतंकियों को गिरफ्तार किया है। ये आतंकी गणतंत्र दिवस के दौरान आत्मघाती हमले की योजना बना रहे थे। गिरफ्तार किए गए आतंकियों में एजाज अहमद शेख, उमर हमीद शेख, इमतीयाज अहमद चिकला, साहिल फारूकी गोजरी और नसीर अहमद मीर शामिल है। पुलिस सूत्रों के मुताबिक पकड़े गए आतंकी श्रीनगर में 26 जनवरी के आसपास फिदायीन या आईईडी हमले की साजिश रच रहे थे। जम्मू-कश्मीर पुलिस की एक बड़ी कार्रवाई में यह आतंकी श्रीनगर के हजरतबल इलाके से अरेस्ट किए गए हैं। इसनके पास से बड़ी मात्रा में विस्फोटक और अन्य सामान बरामद किया गया है।

