सोलन में फार्मा कैमिको लेबोरेट्रीज में स्वास्थ्य विभाग ने कर्मचारियों को दिए हेल्थ टिप्स
स्वास्थ्य विभाग सायरी और टीबी टीम सोलन द्वारा आज सोलन की फार्मा कैमिको लैबोरेट्रीज में एक जागरूकता कार्यक्रम का आयोजन किया गया जिसमें 60 कर्मचारियों ने भाग लिया।
इस कैंप में बताया गया कि बीपी से कैसे बचाव किया जा सकता है और इसकी किस तरह से नियमित जांच की जानी चाहिए। वहीं टीबी बीमारी के बारे में भी इस दौरान विस्तृत जानकारी लोगों को दी गई।