*मां शूलिनी सेवा ट्रस्ट व एचपीटीडीसी द्वारा रक्तदान शिविर का सफल आयोजन
मां शूलिनी सेवा ट्रस्ट और हिमाचल प्रदेश पर्यटन विकास निगम (एचपीटीडीसी) के संयुक्त तत्वावधान में आज होटल पाइन वुड, सोलन में एक रक्तदान शिविर का आयोजन किया गया। शिविर की शुरुआत सुबह 10 बजे हुई, जिसमें ट्रस्ट के सदस्यों सहित शहर के कई लोगों ने उत्साहपूर्वक भाग लिया। इस रक्तदान शिविर में 80 यूनिट से ज्यादा ब्लड इक्कठा किया गया।
यह पहली बार है जब एचपीटीडीसी ने इस तरह के सामाजिक सरोकार से जुड़ी पहल की है। शिविर का उद्देश्य रक्तदान के महत्व को जन-जन तक पहुँचाना और आपातकालीन परिस्थितियों में रक्त की आवश्यकता की पूर्ति करना रहा।