Third Eye Today News

नालागढ़ में HPCL डिपो के पास अवैध रूप से पेट्रोल-डीजल बेचने का भंडाफोड़

Spread the love

 सोलन जिला के नालागढ़ में डाडी कनिया स्थित एचपीसीएल डिपो के पास अवैध रूप से पेट्रोल और डीजल बेचने का मामला सामने आया है। पुलिस को गुप्त सूचना मिलने पर की गई त्वरित कार्रवाई में करीब 1200 लीटर अवैध पेट्रोल जब्त किया गया है। पुलिस ने मौके से आरोपी सुरेंद्र पाल उर्फ गोला पुत्र खुशीराम, निवासी घनौली (पंजाब) को पकड़ा है और उसके खिलाफ मामला दर्ज कर जांच शुरू कर दी है।

जानकारी के अनुसार, आरोपी एचपीसीएल डिपो के सामने पार्किंग स्थल से बिना किसी वैध लाइसेंस के डीजल और पेट्रोल बेच रहा था। पुलिस टीम ने जब वहां दबिश दी, तो एक शेड के अंदर से सफेद रंग की टंकी में लगभग 400 लीटर पेट्रोल और पंजाब नंबर के टैंकर से 800 लीटर अवैध पेट्रोल बरामद हुआ। पूछताछ के दौरान आरोपी कोई वैध दस्तावेज या लाइसेंस प्रस्तुत नहीं कर पाया।

एएसपी अशोक वर्मा ने पुष्टि की कि आरोपी सुरेंद्र पाल के खिलाफ थाना नालागढ़ में मामला दर्ज कर लिया गया है। उन्होंने बताया कि यह भी जांच की जा रही है कि यह अवैध पेट्रोल और डीजल कहाँ और किन्हें बेचा जा रहा था। पुलिस की इस कार्रवाई से अवैध ईंधन कारोबार में शामिल अन्य लोगों में हड़कंप मच गया है। प्रशासन ने भी संकेत दिए हैं कि इस तरह की गतिविधियों पर सख्ती से निगरानी रखी जाएगी और दोषियों के खिलाफ कड़ी कार्रवाई की जाएगी।

 

Vishal Verma

20 वर्षों के अनुभव के बाद एक सपना अपना नाम अपना काम । कभी पीटीसी चैनल से शुरू किया काम, मोबाईल से text message के जरिये खबर भेजना उसके बाद प्रिंट मीडिया में काम करना। कभी उतार-चड़ाव के दौर फिर खबरें अभी तक तो कभी सूर्या चैनल के साथ काम करना। अभी भी उसके लिए काम करना लेकिन अपने साथियों के साथ third eye today की शुरुआत जिसमें जो सही लगे वो लिखना कोई दवाब नहीं जो सही वो दर्शकों तक