परवाणु में 16 वर्षीय नाबालिग के साथ दुष्कर्म, आरोपी गिरफ्तार
परवाणु निवासी महिला ने पुलिस थाना परवाणू में रिपोर्ट दर्ज करवाई कि दिनाक 01-07-2025 को प्रातः 8.00 बजे इनकी बेटी जिसकी 16 उम्र वर्ष है, स्कूल जा रही थी तो उसी समय रास्ता में सजु नामक एक लड़के ने इनकी लड़की को मोटर साईकिल पर बैठाकर कालका हरियाणा ले गया तथा वहां ले जाकर उसके साथ जबरदस्ती की।उक्त लड़के ने इनकी बेटी को धमकी दी कि यदि यह बात अपने माता पिता व परिवार के अन्य सदस्यों को बतलाई तो वह उसे व उसके परिवार वालो को जान से मार देगा जो डर के कारण इनकी लड़की ने इन्हें यह बात दिनांक 09-07-2025 को बतलाई । जिस पर पुलिस थाना परवाणू में उपरोक्त मामला दर्ज किया गया। इस अभियोग के अन्वेषण के दौरान पुलिस थाना परवाणू की टीम द्वारा त्वरित कार्यवाही करके मामले में संलिप्त आरोपी संजु पुत्र श्री माघी राम निवासी गाँव व डा०खा० प्राथा तह० कसौली जिला सोलन हि०प्र० उम्र 21 वर्ष को दिनांक 10-07-2025 को गिरफतार किया गया।आरोपी के पूर्व अपराधिक रिकार्ड की पड़ताल की जा रही है। मामले में जांच जारी है।