जयराम बोले- 500 करोड़ का है नुकसान, सुक्खू बोले- नुकसान की भरपाई कर पाना मुश्किल
पूर्व सीएम एवं नेता प्रतिपक्ष जयराम ठाकुर के गृहक्षेत्र सराज में आपदा का जायजा लेने पहुंचे सीएम सुखविंदर सिंह सुक्खू और पूर्व सीएम जयराम ठाकुर ने बीती शाम एक साथ मिलकर आपदा प्रभावित थुनाग बाजार का दौरा किया। जयराम ठाकुर ने सीएम को यहां हुए नुकसान की विस्तृत जानकारी दी।
इस दौरान दोनों नेताओं ने प्रभावित लोगों से मुलाकात भी की और उनका दुख दर्द साझा करने का प्रयास भी किया। इसके बाद मीडिया से बातचीत में सीएम सुखविंदर सिंह सुक्खू ने कहा कि आपदा के लिहाज से सराज में सबसे ज्यादा नुकसान हुआ है जिसकी भरपाई कर पाना मुश्किल है। बावजूद इसके प्रदेश सरकार ने त्वरित कार्रवाई करते हुए लोगों तक राहत पहुंचाई और अभी भी पहुंचाई जा रही है। इसमें मंडी जिला प्रशासन ने अपनी बेहतरीन भूमिका निभाई।
सीएम ने कहा कि सराज क्षेत्र में सड़कों की बहाली के कार्य को प्राथमिकता के आधार पर किया जा रहा है क्योंकि सड़कें बहाल होंगी तो सभी सुविधाएं लोगों तक आसानी से पहुंच जाएंगी। उन्होंने बताया कि मौजूदा समय में सराज में 50 से अधिक मशीनें इस कार्य के लिए तैनात की गई हैं।
जयराम ठाकुर ने मीडिया से बातचीत में कहा कि सीएम ने आज खुद अपनी आंखों से सराज की वास्तविक स्थिति को देखा और महसूस किया है। उन्होंने कहा कि सराज में अनुमानतः 500 करोड़ का नुकसान हुआ है जिसकी भरपाई करने में अभी लंबा समय लगेगा। उन्होंने सीएम से आग्रह किया कि सिर्फ दो-चार या पांच-दस करोड़ देने से बात नहीं बनेगी बल्कि क्षेत्र की वास्तविक स्थिति को ध्यान में रखते हुए बजट जारी किया जाए।