निर्भया के गुनहगारों की क्यूरेटिव पिटिशन खारिज, फांसी का रास्ता हुआ साफ

निर्भया के दोषियों का फांसी का रास्ता साफ हो गया है। विनय शर्मा और मुकेश सिंह की क्यूरेटिव पिटिशन सुप्रीम कोर्ट ने मंगलवार को खारिज कर दिया। पटियाला हाउस कोर्ट द्वारा 22 जनवरी को फांसी देने का डेथ वॉरंट जारी होने के बाद दोनों दोषियों ने शीर्ष अदालत का दरवाजा खटखटाया था। जस्टिस एनवी रमना, जस्टिस अरुण मिश्रा, जस्टिस आर एफ नरीमन, जस्टिस आर बानुमति और जस्टिस अशोक भूषण की बेंच ने फैसला दिया है। इस तरह अदालत के ज़रिए फांसी से बचने का उनका आखिरी विकल्प भी खत्म हो गया है। अब उनके पास सिर्फ राष्ट्रपति के पास दया याचिका दाखिल करने का ही रास्ता बचा है। देश को झकझोर कर रख देने वाले इस कांड के चारों दोषियों को 22 जनवरी की सुबह 7 बजे फांसी दी जानी है। अभी 2 दोषियों पवन और अक्षय ने क्यूरेटिव पेटिशन दाखिल नहीं की है।



