टिबरु गांव के पास एक गाड़ी के पलटने से एक ही परिवार के चार लोग घा.य.ल
हिमाचल के पर्यटन स्थल चायल से एक दुखद खबर सामने आई है, जहां घूमने आए पर्यटकों की खुशियां एक हादसे में तब्दील हो गईं। टिबरु गांव के पास एक गाड़ी के पलटने से एक ही परिवार के चार लोग घायल हो गए।”
“घटना चायल के टिबरु गांव की है, जहां अंबाला से घूमने आए एक परिवार की गाड़ी दलदल भरी सड़क पर अनियंत्रित होकर पलट गई। बताया जा रहा है कि यह हादसा उस समय हुआ जब परिवार सोलन की तरफ लौट रहा था।”
“गाड़ी में पति-पत्नी और भाई-बहन सवार थे। चारों को चोटें आईं और उन्हें तुरंत चायल के अस्पताल पहुंचाया गया। प्राथमिक उपचार के बाद उन्हें चंडीगढ़ रेफर कर दिया गया।”
आपको बता दे
“यहां सड़क की हालत बहुत खराब है। बारिश में कीचड़ हो जाता है और गाड़ी फिसल जाती हैं। हादसे पहले भी हो चुके हैं।”
“सवाल ये है कि क्या प्रशासन इन दुर्गम इलाकों की सड़कों की हालत सुधारने के लिए कोई कदम उठाएगा? क्योंकि लापरवाही की कीमत पर्यटकों और स्थानीय लोगों को अपनी जान जोखिम में डालकर चुकानी पड़ रही है।”