Third Eye Today News

बागवानों के लिए खुशखबरी, सेब का न्यूनतम आयात मूल्य 80 रुपये तय, अधिसूचना का इंतजार

Spread the love

सेब बागवानों के लिए राहत की खबर है। केंद्र सरकार ने सेब का न्यूनतम आयात मूल्य 50 रुपये प्रतिकिलो से बढ़ा कर 80 रुपये प्रतिकिलो तय कर दिया है। बागवान संगठनों का दावा है कि एक-दो दिन में इसकी अधिसूचना जारी कर दी जाएगी। सेब उत्पादकों के हितों की रक्षा के लिए केंद्र ने आयात नीति में संशोधन कर न्यूनतम आयात मूल्य (एमआईपी) में बढ़ोतरी की है। विदेशी सेब के कारण हिमाचल के सेब उत्पादकों को नुकसान उठाना पड़ रहा है। न्यूनतम 80 रुपये आयात मूल्य लागू होने से आयात शुल्क जुड़ने के बाद भारत में विदेशी सेब न्यूनतम 130 रुपये प्रतिकिलो के दाम पर पहुंचेगा। साउथ एशियन फ्री ट्रेड कंट्रीज (साफ्ता) के जरिये सेब के अवैध आयात पर यदि रोक लगे तो केंद्र सरकार का यह फैसला हिमाचल के सेब बागवानों के लिए अधिक लाभप्रद साबित होगा।भारी मात्रा में ईरान का सेब अफगानिस्तान के नाम पर पाकिस्तान होते हुए बिना आयात शुल्क भारत पहुंचता है। प्रोग्रेसिव ग्रोवर्स एसोसिएशन के अध्यक्ष लोकेंद्र सिंह बिष्ट का कहना है कि उनका संगठन लंबे समय से एमआईपी बढ़ाने की लड़ाई लड़ रहा है। उन्होंने कहा कि केंद्र सरकार ने बीते सप्ताह की एमआईपी 50 से 80 रुपये करने के लिए आश्वस्त कर दिया था, लेकिन बागवानों के हित में हमारी मांग इसे 100 रुपये प्रतिकिलो करने की है। हालांकि 30 रुपये की बढ़ोतरी से भी हिमाचल के सेब बागवानों को बड़ी राहत मिलेगी। हिमाचल एप्पल ग्रोवर्स सोसाइटी के अध्यक्ष राजीव चौहान ने बताया कि एमआईपी में बढ़ोतरी का मामला उन्होंने केंद्रीय वाणिज्य और कृषि मंत्रालय से उठाया था। उन्होंने कहा कि मंत्रालय की ओर से आयात मूल्य 50 से बढ़कर 80 रुपये करने को लेकर लिखित सूचना प्राप्त हुई है। फैसले से बागवान लाभान्वित होंगे। उधर, बागवानी मंत्री जगत सिंह नेगी ने कहा कि इस संबंध में उनके पास कोई आधिकारिक सूचना नहीं है।

ट्रंप टैरिफ पर स्पष्ट की जाए स्थिति : हरीश
संयुक्त किसान मंच के संयोजक हरीश चौहान का कहना है कि सेब का न्यूनतम आयात मूल्य 2023 में 50 रुपये किया गया था लेकिन जमीनी स्तर पर यह लागू नहीं हुआ। तुर्किये का सेब 58 रुपये प्रतिकिलो के दाम पर भारत पहुंच रहा है। केंद्र सरकार को 9 जुलाई से लागू होने वाले ट्रंप टैरिफ पर स्थिति साफ करनी चाहिए, क्योंकि चर्चा है सेव पर आयात शुल्क शून्य करने की तैयारी है।

चेतन बरागटा ने फैसले को ऐतिहासिक बताया
भारतीय जनता पार्टी के प्रदेश प्रवक्ता चेतन सिंह बरागटा ने कहा कि हिमाचल प्रदेश समेत देशभर के सेब उत्पादकों के लिए केंद्र सरकार ने बड़ी राहत की घोषणा की है। मोदी सरकार ने बागवानों के हित में ऐतिहासिक और निर्णायक कदम उठाते हुए सेब आयात का न्यूनतम आयात मूल्य 50 से बढ़ाकर 80 रुपये प्रति किलो कर दिया है। शुक्रवार को शिमला में प्रेस वार्ता कर चेतन बरागटा ने फैसले को मोदी सरकार की किसान-बागवान हितैषी सोच और मजबूत इच्छाशक्ति का परिचायक बताया। बरागटा ने कहा कि इस निर्णय से न केवल विदेशी सेबों की अंधाधुंध घुसपैठ पर रोक लगेगी, बल्कि स्थानीय सेब उत्पादकों को उचित मूल्य मिलने का मार्ग भी प्रशस्त होगा। उन्होंने इसे एक दूरदर्शी और साहसिक फैसला करार दिया।

Vishal Verma

20 वर्षों के अनुभव के बाद एक सपना अपना नाम अपना काम । कभी पीटीसी चैनल से शुरू किया काम, मोबाईल से text message के जरिये खबर भेजना उसके बाद प्रिंट मीडिया में काम करना। कभी उतार-चड़ाव के दौर फिर खबरें अभी तक तो कभी सूर्या चैनल के साथ काम करना। अभी भी उसके लिए काम करना लेकिन अपने साथियों के साथ third eye today की शुरुआत जिसमें जो सही लगे वो लिखना कोई दवाब नहीं जो सही वो दर्शकों तक