Third Eye Today News

प्रदेश सरकार श्रेष्ठ स्वास्थ्य सुविधाएं प्रदान करने के लिए प्रतिबद्ध – डॉ. शांडिल

Spread the love

स्वास्थ्य एवं परिवार कल्याण, सामाजिक न्याय एवं अधिकारिता तथा सैनिक कल्याण मंत्री कर्नल डॉ. धनीराम शांडिल ने कहा कि प्रदेश सरकार नागरिकों को श्रेष्ठ स्वास्थ्य सुविधाएं प्रदान करने के लिए प्रतिबद्ध है। डॉ. शांडिल आज यहां क्षेत्रीय अस्पताल सोलन की रोगी कल्याण समिति के 29वें शासकीय निकाय बैठक की अध्यक्षता कर रहे थे।
डॉ. शांडिल ने कहा कि बेहतर स्वास्थ्य सुविधाएं प्रदान करने के उद्देश्य से रोगी कल्याण समितियों के कार्यों को और बेहतर किया जा रहा है। यह प्रयास किया जा रहा है कि रोगी कल्याण समितियां रोगियों को और अच्छी सुविधाएं प्रदान करें। इस दिशा में रोगी कल्याण समितियों के माध्यम से  अस्पतालों की कार्यप्रणाली को और बेहतर बनाना, स्वास्थ्य सेवाओं में और अधिक गुणवत्ता लाना तथा अस्पतालों के प्रबंधन को सुचारु रूप से संचालित करने के लिए ठोस प्रयास किए जा रहे हैं।
उन्होंने कहा कि क्षेत्रीय अस्पताल सोलन में रोगी कल्याण समिति द्वारा रोगियों को बेहतर सुविधा प्रदान करने के हर सम्भव प्रयास किए जा रहे हैं। उन्होंने निर्देश दिए कि समिति रोगियों को प्रदान की जाने वाली सुविधाओं में वृद्धि के लिए सघन प्रयास करे। उन्होंने समिति की आय में वृद्धि के लिए भी आवश्यक दिशा-निर्देश जारी किए।
स्वास्थ्य मंत्री ने बैठक से पूर्व साईं समिति सोलन द्वारा भेंट की गई निक्षय मित्र किट रोगियों को भेंट की।
बैठक में रोगी कल्याण समिति के विभिन्न विकास कार्यों के लिए वित्त वर्ष 2024-25 के 02 करोड़ 70 लाख 18 हजार 500 रुपए के व्यय को अनुमोदित किया गया। बैठक में वर्ष 2025-26 के लिए 02 करोड़ 71 लाख रुपए का अनुमानित बजट पेश किया गया।
बैठक में अवगत करवाया गया कि वर्ष 2023-24 में आयुष्मान भारत योजना के तहत 532 रोगियों के उपचार पर 40 लाख 30 हजार 683 रुपए, हिमकेयर योजना के तहत 1167 रोगियों के उपचार पर 32 लाख 16 हजार 949 रुपए व्यय किए गए। इस अवधि में जननी शिशु सुरक्षा कार्यक्रम के तहत 4320 बच्चों का निःशुल्क उपचार किया गया।
वर्ष 2024-25 में आयुष्मान भारत योजना के तहत 555 रोगियों के उपचार पर 11 लाख 23 हजार 08 रुपए, हिमकेयर योजना के तहत 1177 रोगियों के उपचार पर 34 लाख 64 हजार 760 रुपए व्यय किए गए तथा जननी शिशु सुरक्षा कार्यक्रम के तहत 3873 बच्चों का निःशुल्क उपचार किया गया।
बैठक में रोगियों की सुविधा के लिए एक अतिरिक्त पर्ची काउंटर खोलने का निर्णय भी लिया गया।


बैठक में रोगी कल्याण समिति द्वारा आउटसोर्स पर डाटा एंट्री ऑपरेटर, सेवादार, चालक के पद भरने पर भी विचार किया गया।
बैठक में अल्ट्रासाउंड, एक्स-रे, चिकित्सा प्रमाण पत्र का शुल्क इंदिरा गांधी आयुर्विज्ञान चिकित्सा महाविद्यालय शिमला के शुल्क की तर्ज पर किए जाने पर सहमति जताई गई।
उपायुक्त एवं उपाध्यक्ष रोगी कल्याण समिति मनमोहन शर्मा ने कहा कि रोगी कल्याण समिति द्वारा रोगियों को बेहतर सुविधा प्रदान करने के हर सम्भव प्रयास किए जाएंगे ओर रोगियों के लिए सुविधाएं बढ़ाने के लिए आवश्यक कदम उठाए जाएंगे।
डॉ. सुमित सूद ने बैठक की कार्यवाही का संचालन किया।
इस अवसर पर नगर निगम सोलन की महापौर ऊषा शर्मा, मुख्य चिकित्सा अधिकारी सोलन डॉ. अजय पाठक, चिकित्सा अधीक्षक डॉ. राकेश पंवर, रोगी कल्याण समिति के गैर सरकारी सदस्य सुरेन्द्र बेहल, विनीश धीर, पुनीत शर्मा, व्यापार मण्डल सोलन के अध्यक्ष कुशल जेठी सहित डॉ. संदीप जैन एवं सरकारी सदस्य उपस्थित थे।

Vishal Verma

20 वर्षों के अनुभव के बाद एक सपना अपना नाम अपना काम । कभी पीटीसी चैनल से शुरू किया काम, मोबाईल से text message के जरिये खबर भेजना उसके बाद प्रिंट मीडिया में काम करना। कभी उतार-चड़ाव के दौर फिर खबरें अभी तक तो कभी सूर्या चैनल के साथ काम करना। अभी भी उसके लिए काम करना लेकिन अपने साथियों के साथ third eye today की शुरुआत जिसमें जो सही लगे वो लिखना कोई दवाब नहीं जो सही वो दर्शकों तक