Third Eye Today News

परवाड़ा से दो गर्भवती महिलाएं रेस्क्यू, SDM व BDO ने खुद बेलचा उठा हटाया मलबा

Spread the love

सराज विधानसभा क्षेत्र और गोहर उपमंडल के तहत आने वाले परवाड़ा से दो गर्भवती महिलाओं को रेस्क्यू किया गया है। यह रेस्क्यू पिछले कल एसडीआरएफ के जवानों और स्थानीय लोगों की मदद से किया गया है। दोनों ही गर्भवती महिलाएं अब श्री लाल बहादुर शास्त्री मेडिकल कॉलेज एवं अस्पताल नेरचौक में उपचाराधीन हैं।

एसडीएम गोहर का अतिरिक्त कार्यभार देख रही स्मृतिका नेगी और बीडीओ गोहर सरवन कुमार ने खुद मौके पर मौजूद रहकर इन गर्भवती महिलाओं के रेस्क्यू ऑपरेशन का संचालन किया।

    बता दें कि बाड़ा, परवाड़ा और तलवाड़ा में भी बारिश के कारण भारी नुकसान हुआ है। यहां अभी तक तीन लोगों की मौत हो चुकी है जबकि दो लोग अभी भी लापता हैं। सड़कों का संपर्क पूरी तरह से कट गया है। एसडीएम गोहर स्मृतिका नेगी ने जानकारी देते हुए बताया कि इस रेस्क्यू आपरेशन में एसडीआरएफ के जवानों और स्थानीय लोगों के जज्वे को सलाम करना चाहिए। करीब डेढ़ घंटे तक बिना किसी रास्तों के पैदल चढ़ाई चढ़ने के बाद इन महिलाओं को कुर्सी पर बैठाकर मुख्य सड़क तक पहुंचाया गया, जहां से एम्बुलेंस के माध्यम से आगे अस्पताल भेजा गया है।

     उन्होंने बताया कि जहां जहां से जानकारी मिल रही है वहां पर रेस्क्यू ऑपरेशन चलाने में तत्परता दिखाई जा रही है। इस कार्य में बीडीओ गोहर और अन्य टीमें भी पूरी तरह से दिन रात मैदान में डटी हुई हैं।

एसडीएम और बीडीओ ने खुद चलाया बेलचा
एक रेस्क्यू आपरेशन के दौरान एक जगह पर सड़क पर मलबा गिरा हुआ था और स्थानीय लोग इस मलबे को हटाने में जुटे हुए थे। इस कार्य में एसडीएम गोहर स्मृतिका नेगी और बीडीओ गोहर सरवन कुमार ने भी अपना योगदान देकर श्रमदान किया और खुद बेलचा पकड़कर मलबे को हटाने का कार्य किया।

Vishal Verma

20 वर्षों के अनुभव के बाद एक सपना अपना नाम अपना काम । कभी पीटीसी चैनल से शुरू किया काम, मोबाईल से text message के जरिये खबर भेजना उसके बाद प्रिंट मीडिया में काम करना। कभी उतार-चड़ाव के दौर फिर खबरें अभी तक तो कभी सूर्या चैनल के साथ काम करना। अभी भी उसके लिए काम करना लेकिन अपने साथियों के साथ third eye today की शुरुआत जिसमें जो सही लगे वो लिखना कोई दवाब नहीं जो सही वो दर्शकों तक