साईं संजीवनी हॉस्पिटल मे डॉक्टर्स डे पर सम्मान समारोह का आयोजन
सोलन: साईं संजीवनी हॉस्पिटल एंड इंस्टीट्यूट ऑफ मेडिकल साइंसेज़, सोलन में आज दिनांक 1 जुलाई 2025 को राष्ट्रीय चिकित्सक दिवस (Doctors’ Day) के अवसर पर एक भव्य समारोह का आयोजन किया गया।
भारत में प्रतिवर्ष 1 जुलाई को “राष्ट्रीय चिकित्सक दिवस” मनाया जाता है, जो चिकित्सा क्षेत्र में कार्यरत डॉक्टरों के योगदान, सेवा, समर्पण और बलिदान को सम्मानित करने हेतु समर्पित है। यह दिन महान चिकित्सक डॉ. बिधान चंद्र रॉय की जयंती एवं पुण्यतिथि दोनों का प्रतीक है, जो पश्चिम बंगाल के पूर्व मुख्यमंत्री और भारत रत्न से सम्मानित चिकित्सक थे।
इस अवसर पर संस्थान द्वारा आयोजित विशेष कार्यक्रम में वरिष्ठ एवं युवा चिकित्सकों को उनके उत्कृष्ट कार्य और मानवीय सेवा के लिए सम्मानित किया गया। कार्यक्रम में मरीजों, चिकित्सा कर्मियों, प्रशासनिक अधिकारियों एवं समाज के विभिन्न वर्गों की सहभागिता रही।
डॉक्टर्स डे के माध्यम से समाज को यह संदेश दिया गया कि—
“चिकित्सा सेवा केवल एक पेशा नहीं, बल्कि सेवा का सर्वोच्च रूप है।”
इस गरिमामयी समारोह में डॉ. संजय अग्रवाल, डॉ. सविता अग्रवाल, डॉ. रवि वर्मा, डॉ. अक्षय, डॉ. लवलेश सहित समस्त नर्सिंग स्टाफ की उपस्थिति रही।
कार्यक्रम का आयोजन संस्थान की प्रधानाचार्या डॉ. दिव्या वर्मा के कुशल निर्देशन में संपन्न हुआ। इस अवसर पर शिक्षिकाएं मनीषा तंवर, वैशाली शर्मा, सुमन शर्मा, करिश्मा, इशिता शर्मा, चेतना कौशिक सहित सभी विद्यार्थियों ने बड़े उत्साह एवं उल्लास के साथ भाग लिया।
समारोह के दौरान केक कटिंग कर डॉक्टर्स डे का स्वागत किया गया एवं सभी डॉक्टरों को सम्मानित कर उनके अमूल्य योगदान के प्रति कृतज्ञता प्रकट की गई।
कार्यक्रम के अंत में विद्यार्थियों को अपने भविष्य में उत्कृष्टता प्राप्त करने एवं करुणा, संवेदनशीलता और समर्पण के साथ मरीजों की सेवा करने हेतु प्रेरित किया गया।