अली खड्ड में पत्थरों के बीच फंसा मिला 64 वर्षीय महिला का श..व
सोमवार सुबह ज़ुखाला के पास भोली नामक स्थान पर अली खड्ड में एक 64 वर्षीय महिला का शव पत्थरों के बीच फंसा हुआ मिला। स्थानीय लोगों ने शव को देखकर तुरंत पुलिस को सूचना दी। मौके पर पहुंची पुलिस और ग्रामीणों की मदद से शव को बाहर निकाला गया।मृतका की पहचान लछमी देवी पत्नी सेहजराम, निवासी गांव सुई, डाकघर सुई सुहराड़, जिला बिलासपुर के रूप में हुई है। प्रारंभिक जांच में यह आशंका जताई जा रही है कि महिला अली खड्ड को पार करते समय पानी के तेज बहाव में बह गई होगी।डीएसपी मदन धीमान ने मामले की पुष्टि करते हुए बताया कि महिला सुबह अपनी बहन के घर ज़ुखाला जा रही थी। इस दौरान अली खड्ड पार करते समय वह असंतुलित होकर पानी में गिर गई और तेज बहाव में बह गई। शव खड्ड के बीच एक बड़े पत्थर में फंसा हुआ मिला। पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है और आवश्यक कार्रवाई की जा रही है। पोस्टमार्टम के बाद शव परिजनों को सौंप दिया जाएगा।