Third Eye Today News

सोलन मे किराएदार ने मालकिन की हत्या कर निगला कीटनाशक

Spread the love


सलोगडा निवासी देवेन्द्र कुमार ने पुलिस थाना सदर सोलन में रिपोर्ट दर्ज करवाई कि 22जून को यह जब अपने घर से बाहर थे तथा इनके पिताजी जो रेलवे विभाग में कार्यरत है अपनी ड्यूटी पर गये थे । इनकी माताजी घर पर अकेली थी। पिछले करीब 01 वर्ष से इनके पास प्रेम नाम का एक नेपाली किराये पर रहता है। रात को जब यह घर वापिस पहुंचे तो इनकी माता जी  संतोष पत्नी सीताराम निवासी गाँव  मथिया पी ओ सलोगडा सोलन उम्र 56 वर्ष, जो घर पर न थी जिस पर इन्होंने अपनी माता की तलाश करनी शुरू कर दी जब ये लोग तलाश करते हुये प्रेम नेपाली के कमरे के बाहर पहुंचे तो शक होने पर इन्होने प्रेम नेपाली को आवाजे लगाई परन्तु उसने आवाजे न सुनी, जिस पर इन्होने प्रेम नेपाली के कमरे का दरवाजा खोलना चाहा तो दरवाजे के अन्दर से कुण्डी लगी थी। बार-2 आवाजे लगाने पर भी प्रेम नेपाली ने जब दरवाजा न खोला तो इन्होंने कमरे का दरवाजा तोड़ दिया। जब यह कमरा के अन्दर गये तो देखा कि इनकी माता जी फर्श पर मृत अवस्था में पड़ी थी तथा इधर उधर खून बिखरा पड़ा था। प्रेम नेपाली भी कमरे में ही लेटा हुआ था । शिकायतकर्ता उपरोक्त ने शक जाहिर किया है कि नेपाली उपरोक्त ने इनकी माता की हत्या की है। जिस पर पुलिस थाना सदर सोलन उपरोक्त अभियोग में पंजीकृत किया गया। इस वारदात की सूचना प्राप्त होने पर पुलिस थाना सदर सोलन की टीम मौका पर पहुंची तथा घटनास्थल को यथावत सुरिक्षत कर लिया गया है। घटनास्थल से साक्ष्य सग्रहण हेतू एस०एफ०एस०एल० जुन्गा की टीम से भी घटनास्थल का निरीक्षण करवाया गया । इस मामले की जाँच के दौरान पाया गया कि आरोपी प्रेम पुत्र तेज कुमार निवासी डेलग जिला नेपाल उम्र 36 साल जो की मूल निवासी नेपाल का रहने वाला है शिकायतकर्ता के मकान में बतौर किरायेदार रहता है। जांच के दौरान यह भी पाया गया कि आरोपी  दिन से ही शराब का सेवन कर रहा था जिसने मृतका को घर पर अकेला पाकर नशा शराब में उपरोक्त वारदात को अन्जाम दिया है तथा इस वारदात को अन्जाम देने के उपरांत खुद भी किसी कीटनाशक दवाई का सेवन कर लिया जो मौका पर ही अचेत अवस्था में पाया गया। आरोपी उपरोक्त को बेहोशी की हालत में उपचार हेतु क्षेत्रिय अस्पताल सोलन ले जाया गया जहाँ से उसे प्राथमिक उपचार देने के उपरान्त उसे आई०जी०एम०सी० शिमला रैफर किया गया है। मामले की गहनता से हर पहलु पर जाँच जारी है I

Vishal Verma

20 वर्षों के अनुभव के बाद एक सपना अपना नाम अपना काम । कभी पीटीसी चैनल से शुरू किया काम, मोबाईल से text message के जरिये खबर भेजना उसके बाद प्रिंट मीडिया में काम करना। कभी उतार-चड़ाव के दौर फिर खबरें अभी तक तो कभी सूर्या चैनल के साथ काम करना। अभी भी उसके लिए काम करना लेकिन अपने साथियों के साथ third eye today की शुरुआत जिसमें जो सही लगे वो लिखना कोई दवाब नहीं जो सही वो दर्शकों तक