कसौली: 45 वर्षीय व्यक्ति ने फंदा लगाकर की आत्महत्या

जिला सोलन के कसौली में एक व्यक्ति ने फंदे से झूल कर आत्महत्या कर ली। बताया जा रहा है कि व्यक्ति मानसिक रूप से परेशान था। पुलिस ने व्यक्ति का शव कब्जे में लेकर पोस्टमॉर्टम के लिए भेज दिया है। व्यक्ति की पहचान 45 वर्षीय हेमशंकर, निवासी गांव निचला ओड़ा, कसौली के तौर पर हुई है। हेमशंकर ने घर के साथ बने शेड में फंदा लगाकर आत्महत्या की। परिजनों ने जब उसके शव को फंदे से लटका देखा तो पुलिस को सूचित किया। डीएसपी परवाणु योगेश राल्टा ने मामले की पुष्टि की है। उन्होनें बताया की पोस्टमॉर्टम के बाद शव परिजनों को सौंप दिया जाएगा।



