
जिस सांप ने व्यक्ति को डसा, उसे ही पकड़कर वह अपने साथ लेकर मेडिकल कॉलेज में इलाज करवाने के लिए पहुंच गया। मामला हिमाचल प्रदेश के चंबा का है। आपातकालीन कक्ष में उसके सांप के साथ पहुंचते ही अफरातफरी मच गई। उसने वहां तैनात डॉक्टर को कहा कि उसे सांप ने डसा है। डॉक्टर ने पूछा, आपको कैसे पता कि सांप ने ही डसा है। क्या सांप को डसते हुए देखा था।इतने में व्यक्ति ने अपने साथ लाए सांप को ही डॉक्टरों के सामने रख दिया। इसको देखकर डॉक्टर और अन्य स्टाफ डर गया। हालांकि, सांप लिफाफे में बंद था। इसके बाद व्यक्ति को जहर उतारने के लिए एंटी वेनम इंजेक्शन लगाया गया और अस्पताल में भर्ती कर लिया। उसकी हालत अब खतरे से बाहर है।
पीड़ित रमेश कुमार निवासी मैहला ने बताया कि वह सेना से सेवानिवृत्त हुए हैं। उन्होंने दावा किया कि वह अपने क्षेत्र में विभिन्न प्रजाति के कई सांपों को पकड़कर जंगल में सुरक्षित छोड़ चुके हैं। दो दिन पहले उन्हें एक सांप ने रेस्क्यू के दौरान डस लिया।
Post Views: 131