पार्टी पड़ी जान पर भारी, नशे में व्यक्ति की गिरने से हुई मौत
नशे की हालत में करीब 35 फुट ऊंचाई से गिरने के कारण एक व्यक्ति की मौत हो गई। मामला परवाणु का है। मृतक सोनू सैक्टर-1 की लॉजिस्टिक कंपनी में इंचार्ज का काम करता था। वह अपने अन्य साथियों नीरज व पंकज आदि के साथ रह रहा था। बुधवार को राष्ट्रव्यापी हड़ताल के चलते चालक महेंद्र सिंह,नीरज, नरेश व सोनू ने पार्टी करने का फैसला लिया। इसके बाद सोनू के ही कमरे में चिकन व शराब का इंतजाम किया गया। सोनू ने ही शराब खत्म होने पर नीरज व पंकज को एक और बोतल लाने को भेजा। नीरज भी नशे की सीमा पार कर चुका था, लिहाजा पंकज ने उसे कमरे में सुला दिया।
चारों फिर शराब पीने लगे। नरेश भी वापस चला गया। पंकज के साथ महेंद्र भी नीचे आ गया। जब वो दोनों दूसरी मंजिल पर पहुंचे तो अचानक ही नीचे गिरने की जोरदार आवाज सुनाई दी। इसके बाद दूसरी तरफ मकान के गलीनुमा डंगे की तरफ देखा गया तो वहां सोनू औंधे मुंह गिरा हुआ था। पंकज ने नरेश को सोनू के गिरने की सूचना फोन पर दी। तुरंत ही दोस्तों ने उसे अस्पताल पहुंचाया, लेकिन चिकित्सकों ने उसे मृत घोषित कर दिया। ईएसआई अस्पताल में शव का पोस्टमार्टम किया गया।