ननकाना साहिब में हुये हमले के विरोध में पाकिस्तान उच्चायोग के बाहर प्रदर्शन

दिल्ली। पाकिस्तान में शुक्रवार को ननकाना साहिब गुरुद्वारा में भीड़ ने पत्थर बाजी की। इस हमले का हर ओर कड़ी निंदा की जा रही है। इस हमले को लेकर दिल्ली शिरोमणि गुरुद्वारा प्रबंधक कमेटी और अकाली दल ने पाकिस्तान उच्चायोग के बाहर जमकर विरोध प्रदर्शन किया। सिखों के इस इस प्रदर्शन में काफी संख्या में लोग इकट्ठा हुए। इससे पहले भारत ने पाकिस्तान में पवित्र ननकाना साहिब गुरद्वारे में तोडफ़ोड़ की शुक्रवार को कड़ी निन्दा की और पड़ोसी देश से वहां सिखों की सुरक्षा सुनिश्चित करने के लिए तत्काल कदम उठाने का आह्वान किया। क्रिकेटर हरभजन सिंह ने पाकिस्तान में पवित्र स्थल ननकाना साहिब गुरुद्वारे पर भीड़ के हमले पर चिंता व्यक्त की और प्रधानमंत्री इमरान खान से हस्तक्षेप करने का आग्रह किया। कांग्रेस के पूर्व अध्यक्ष राहुल गांधी ने पाकिस्तान में सिखों के धर्मस्थल ननकाना साहिब पर भीड़ के हमले को धर्मांधता करार देते हुए कहा कि इस तरह की घटनाएं निंदनीय हैं और सभी को एक स्वर इसकी निंदा करनी चाहिए।

