पाकिस्तान के लिए जासूसी करने के आरोप में यूट्यूबर ज्योति मल्होत्रा गिरफ्तार
हरियाणा के हिसार से पुलिस ने पाकिस्तान के लिए जासूसी करने के आरोप में ज्योति मल्होत्रा नाम की एक महिला यूट्यूबर को गिरफ्तार किया गया है. ज्योति पर पाकिस्तान को भारत की गोपनीय सैन्य जानकारियां भेजने का आरोप है. उसकी गिरफ्तारी न्यू अग्रसेन एक्सटेंशन इलाके से हुई है, वह ‘ट्रैवल विद जो’ नाम से एक यूट्यूब चैनल चलाती है.हरियाणा के हिसार से पुलिस ने पाकिस्तान के लिए जासूसी करने के आरोप में ज्योति मल्होत्रा नाम की एक महिला यूट्यूबर को गिरफ्तार किया गया है. ज्योति पर पाकिस्तान को भारत की गोपनीय सैन्य जानकारियां भेजने का आरोप है. उसकी गिरफ्तारी न्यू अग्रसेन एक्सटेंशन इलाके से हुई है, वह ‘ट्रैवल विद जो’ नाम से एक यूट्यूब चैनल चलाती है. इसके अलावा 5 अन्य लोगों को भी गिरफ्तार, किया गया है.पुलिस ने जानकारी देते हुए बताया कि साल 2023 में ज्योति अपने ट्रैवल चैनल ट्रैवल विद जो’ के शूट के सिलसिले में पाकिस्तान गई थी. इस दौरान वो पाकिस्तान हाई कमीशन भी गई थी. जहां उसने पाकिस्तान के कई उच्च अधिकारियों से भी मुलाकात की थी. यही उसकी मुलाकात अहसान उर रहीम उर्फ दानिश से हुई. दोनों के बीच बातचीत शुरू हुई और बाद में ज्योति ने पाकिस्तान की दो यात्राएं भी कीं.
गोपनीय जानकारियां पाकिस्तान को भेजीं
पाकिस्तान एंबेसी के एक अधिकारी के कहने पर ज्योति पाकिस्तान में ISI के अधिकारियों के संपर्क में आई और उसके बाद से लगातार भारत विरोधी जानकारियां पाकिस्तान को भेज रही थी. उसने भारत के सैन्य अभियान ऑपरेशन सिंदूर समेत सेना से जुड़ी कई गोपनीय जानकारियां पाकिस्तान भेजी थीं.
भारत सरकार ने जिस पाकिस्तान हाई कमीशन के अधिकारी दानिश को पिछले दिनों 24 घंटों में भारत छोड़ने का आदेश दिया था पुलिस ने उसके इशारे पर काम कर रहे अब तक पंजाब के मलेरकोटला और हरियाणा से कुल 6 पाकिस्तानी जासूसों को गिरफ्तार किया है जो दानिश के संपर्क में थे. ज्योति मल्होत्रा भी उनमें से एक है. दानिश वीजा और पैसे के बहाने इन लोगों को अपने ट्रैप में ले रहा था.
दानिश नाम के अधिकारी के संपर्क में थी ज्योति
ज्योति मल्होत्रा पाकिस्तान हाई कमीशन में कार्यरत दानिश नाम के अधिकारी के संपर्क में थी और दानिश ने उसे वीजा दिलवाकर पाकिस्तान भेजा था. ज्योति मल्होत्रा ने कई खुफिया जानकारी पाकिस्तान में को भेजी. पूछताछ में ज्योति ने स्वीकार किया कि वह पाकिस्तानी इंटेलिजेंस ऑपरेटिव से भी संपर्क में थी. गिरफ्तारी के बाद पुलिस ज्योति को शनिवार को कोर्ट में पेश करने की तैयारी में है। मामले की जांच जारी है और अन्य संदिग्धों की भूमिका भी खंगाली जा रही है.
कैथल से देवेंद्र सिंह ढिल्लों गिरफ्तार
इससे पहले हरियाणा के कैथल से जासूसी करने और पाकिस्तान को संवेदनशील जानकारी देने के संदेह में एक कॉलेज छात्र देवेंद्र सिंह ढिल्लों को गिरफ्तार किया गया था. 25 साल का है देवेंद्र साल 2024 नवंबर में करतारपुर कॉरिडोर के रास्ते पाकिस्तान जाकर पाकिस्तानी इंटेलीजेंस ऑफिसर से मिला था. पाकिस्तान में धार्मिक यात्रा के दौरान आईएसआई (ISI) ने हनीट्रैप में फंसा कर जासूसी के नैक्सस में जोड़ा. इसके बाद से वो भारतीय सैन्य ठिकानों से जुड़ी सूचनाएं पाकिस्तानी अफसरों को शेयर कर रहा था. पुलिस ने आरोपी को गिरफ्तार कर लिया है और मोबाइल जब्त करके बैंक अकाउंट खंगाला जा रहा है.
पानीपत से नोमान इलाही गिरफ्तार
इसके अलावा हाल ही में पानीपत पुलिस ने 24 साल के नोमान इलाही नाम के शख्स को गिरफ्तार किया था. उस पर पाकिस्तान में बैठे आतंकी इकबाल को देश की संवेदनशील जानकारी भेजने का आरोप है. पानीपत पुलिस की क्राइम इन्वेस्टिगेशन एजेंसी (CIA) ने इस मामले जांच की जिसमें पता चला कि नोमान लंबे समय से देश-विरोधी गतिविधियों में शामिल था और व्हाट्सएप जैसे सोशल मीडिया के जरिए खुफिया जानकारी शेयर कर रहा था.