सोलन में रह रहे दो पाकिस्तानी नागरिक वापिस लौटे
सोलन में रह रहे दो पाकिस्तानी नागरिक वापिस लौट गए है। यह नागरिक यहां पर मेडिकल वीजा पर आए थे। जम्मू कश्मीर में के पहलगाम में हुए आतंकी हमले के बाद यह लोग यहां से लौटे है। केंद्र सरकार ने प्रदेश सरकार को यहां पर वीजा पर आए पाकिस्तानी नागरिक होने की जानकारी भी भेजी है और उन्हें 3 दिनों के अंदर वापिस लौटाने के निर्देश भी दिए है। ऐसे में सोलन जिला पुलिस के पास मौजूद जानकारी के अनुसार सोलन पुलिस जिला में दो पाकिस्तानी नागरिक यहां पर मेडिकल वीजा पर आए थे जोकि दो दिन पहले ही लौट गए है।