कंगना रनौत की अभद्र टिप्पणियों पर भड़की युवा कांग्रेस, काले झंडे लहरा लगाए “गो बैक” के नारे
मंडी लोकसभा क्षेत्र से सांसद व बॉलीवुड अभिनेत्री कंगना रनौत द्वारा कांग्रेस पार्टी पर लगातार की जा रही विवादित टिप्पणियों पर युवा कांग्रेस लाल हो गई है। मंडी जिला में युवा कांग्रेस ने कंगना रनौत के खिलाफ आक्रोश रैली निकाली और जिला मुख्यालय पर उनके खिलाफ जमकर नारेबाजी भी की।
इस मौके यूथ कांग्रेस ने बदतमीज सांसद व कंगना रनौत गो बैक के नारे लगाए और और मांग उठाई कि कंगना रनौत सभ्य तरीके से पेश आए। काले में झंडे हाथ में लेकर पहुंचे युवा कांग्रेस कार्यकर्ताओं को देखकर मौके पर पुलिस भी पहुंच गई। हालांकि युवा कांग्रेस ने शांतिपूर्ण तरीके से प्रदर्शन किया और अपनी बात रखी। युवा कांग्रेस पदाधिकारी और कार्यकर्ताओं को मौके पर देखकर कुछ ही देर में भारी संख्या में पुलिस बल तैनात हो गया और एएसपी हीरेमठ भी मौके पर पहुंच गए।
इस मौके पर यूथ कांग्रेस जिला अध्यक्ष सुंदरनगर निखिल ठाकुर ने कहा कि हिमाचल एक सभ्य राज्य है और यहां की सभ्यता को देश-विदेश में माना जाता है। सांसद कंगना रनौत यहां पर जिस भाषा का प्रयोग कर रही है, उससे कांग्रेस पार्टी को ठेस पहुंच रही है। आपदा के समय में सांसद कंगना रनौत हिमाचल से पूरी तरह से नदारद रही। वहीं अब हिमाचल में सबकुछ ठीक होने के बाद एक टूरिस्ट की तरह समर वेकेशन मनाने के लिए कंगना ने हिमाचल का रुख कर दिया है। उन्होंने आरोप लगाते हुए कहा कि कंगना ने यहां आकर हमेशा जहर उगलने का ही काम किया है। कंगना की इन हरकतों की वजह से आज उनकी खुद की पार्टी भी उनसे पल्ला झाड रही है।