Third Eye Today News

धर्मपुर में दो सगे भाई 11 ग्राम चिट्टे सहित गिरफ्तार

Spread the love

सोलन जिले के धर्मपुर क्षेत्र में पुलिस ने नशे के खिलाफ बड़ी कार्रवाई करते हुए दो भाइयों को 11 ग्राम चिट्टा (हेरोइन) के साथ गिरफ्तार किया है। पुलिस ने यह कार्रवाई गुप्त सूचना के आधार पर की, जिसमें आरोपियों के घर के नीचे स्थित निर्माणाधीन भवन में नशे का सामान छिपाए जाने की जानकारी मिली थी।

धर्मपुर पुलिस से मिली जानकारी के अनुसार 17 मार्च को थाना की टीम क्षेत्र में गश्त पर थी। इसी दौरान टीम को गुप्त सूत्रों से सूचना मिली कि गौरव और उसका भाई चेतन अपने घर में चिट्टा (Heroin) बेचने का धंधा कर रहे हैं। सूचना में यह भी बताया गया कि दोनों भाइयों ने अपने घर के नीचे निर्माणाधीन मकान में नशे का सामान छिपा रखा है।

सूचना मिलते ही पुलिस ने बिना समय गंवाए दोनों आरोपियों के घर पर दबिश दी। दबिश के दौरान आरोपियों की पहचान गौरव (23) और चेतन (25), पुत्र हरि गोपाल निवासी गांव बठोल, डाकखाना धर्मपुर, तहसील कसौली, जिला सोलन, हिमाचल प्रदेश के रूप में हुई। पुलिस ने उनके निर्माणाधीन मकान से 11 ग्राम चिट्टा/हेरोइन बरामद की।

मौके पर ही पुलिस ने दोनों आरोपियों को गिरफ्तार कर लिया। इस मामले में पुलिस थाना धर्मपुर में एनडीपीएस एक्ट (NDPS Act) के तहत अभियोग पंजीकृत किया गया है। गिरफ्तार दोनों आरोपियों को न्यायालय में पेश किया गया, जहां से उन्हें न्यायिक हिरासत में जेल भेज दिया गया। जांच के दौरान पता चला कि आरोपी गौरव पहले भी नशा तस्करी के एक मामले में संलिप्त पाया गया था। उस मामले में गौरव के पास से 7 ग्राम से अधिक चिट्टा/हेरोइन बरामद हुई थी।

 

उधर, धर्मपुर पुलिस का कहना है कि इस मामले में जांच जारी है और नशा तस्करों के खिलाफ कड़ी कार्रवाई की जाएगी। पुलिस ने क्षेत्र के नागरिकों से अपील की है कि वे नशे के अवैध कारोबार की सूचना तुरंत पुलिस को दें, ताकि समाज को नशामुक्त बनाया जा सके।

Vishal Verma

20 वर्षों के अनुभव के बाद एक सपना अपना नाम अपना काम । कभी पीटीसी चैनल से शुरू किया काम, मोबाईल से text message के जरिये खबर भेजना उसके बाद प्रिंट मीडिया में काम करना। कभी उतार-चड़ाव के दौर फिर खबरें अभी तक तो कभी सूर्या चैनल के साथ काम करना। अभी भी उसके लिए काम करना लेकिन अपने साथियों के साथ third eye today की शुरुआत जिसमें जो सही लगे वो लिखना कोई दवाब नहीं जो सही वो दर्शकों तक