मंडी में तीन मामलों में चरस व हेरोइन बरामद, आरोपी गिरफ्तार
मंडी जिला की पुलिस थाना औट और सदर की पुलिस टीमों ने नशे के खिलाफ बड़ी कार्रवाई करते हुए तीन अलग-अलग मामलों में चरस और हेरोइन बरामद कर आरोपियों को गिरफ्तार किया है।
पहला मामला पुलिस थाना औट के अंतर्गत पुलिस टीम ने नाकाबंदी के दौरान एक प्राइवेट बस की तलाशी ली, जो कुल्लू से मंडी की ओर जा रही थी। तलाशी के दौरान सुखविंदर कौर उर्फ रोशनी पत्नी कमल सिंह, निवासी गांव हरसावेला, डाकघर खमेहड़ा, तहसील रुपनगर, पंजाब के पास से 760 ग्राम चरस बरामद की गई। आरोपी के खिलाफ पुलिस थाना औट में एनडीपीएस अधिनियम के तहत मामला दर्ज कर आगामी जांच शुरू कर दी गई है।
दूसरा मामला इसी थाना क्षेत्र में पुलिस टीम ने गुप्त सूचना के आधार पर नगवाई स्थित एक होटल के कमरे में रुके दो व्यक्तियों के पास से 3 ग्राम हेरोइन/चिट्टा बरामद किया। आरोपियों की पहचान सुमन कुमार पुत्र छविलाल, निवासी गडसा, तहसील भुंतर, जिला कुल्लू और रवि बोध पुत्र अमरनाथ, निवासी साडा बाई, डाकघर एवं तहसील भुंतर, जिला कुल्लू के रूप में हुई है। दोनों आरोपियों के विरुद्ध एनडीपीएस अधिनियम के तहत मामला दर्ज कर आगामी जांच शुरू कर दी गई है।
तीसरे मामले में पुलिस थाना सदर के अंतर्गत पुलिस टीम ने नाकाबंदी के दौरान एक कार (HP 66A 1230) की तलाशी ली। तलाशी के दौरान कार में सवार जोगराज पुत्र टेढ़ी सिंह, निवासी भुंतर, जिला कुल्लू के पास से 412 ग्राम चरस बरामद हुई। आरोपी के विरुद्ध पुलिस थाना सदर में एनडीपीएस. अधिनियम के तहत मामला दर्ज कर आगामी जांच जारी है। पुलिस ने नागरिकों से अपील की है कि यदि उन्हें नशे के कारोबार के बारे में कोई जानकारी मिले तो तुरंत पुलिस को सूचित करें ताकि समाज को नशे के दुष्प्रभाव से बचाया जा सके।