Third Eye Today News

पीएमश्री योजना में हिमाचल के 180 स्कूलों का चयन

Spread the love

पीएमश्री योजना के अंतर्गत हिमाचल प्रदेश में 180 स्कूलों का चयन किया गया है। केंद्रीय शिक्षा राज्य मंत्री जयंत चौधरी ने संसद में लोक सभा सदस्य डॉक्टर राजीव भारद्वाज को बताया कि योजना के अंतर्गत हिमाचल प्रदेश में 56 प्राथमिक, 5 सेकेंडरी और 119 सीनियर सेकेंडरी स्कूलों का चयन किया गया है। योजना के अंतर्गत केंद्र सरकार, राज्य सरकारों और केंद्र शाशित राज्यों द्वारा संचालित 14,500 स्कूलों की ढांचागत सुविधाओं को सुदृढ़ करने का प्रावधान किया गया है। .

स्कूलों को नेशनल एजुकेशन पॉलिसी 2020 के अंतर्गत मॉडल स्कूल स्थापित करने का प्रावधान किया गया है, जो कि बच्चों को खुशनुमा माहौल में उच्च क्वालिटी शिक्षा प्रदान करेंगे। श्री चौधरी ने संसद में लोकसभा सदस्य डॉक्टर राजीव भरद्वाज को बताया कि पीएमश्री योजना के अंतर्गत कुल 27, 360 करोड़ खर्च किए जाएंंगे, जिसमे से केंद्र सरकार 18,128 करोड़ और राज्य सरकारें 9,232 करोड़ की हिस्सेदारी की अदायगी करेंगी। उन्होंने बताया कि योजना के अंतर्गत स्मार्ट क्लासरूम, डिजिटल लाइब्रेरी और आईसीटी सुविधाओं का प्रावधान किया गया है तथा बच्चों को पाठ्यक्रम चयन करती बार बेहतर विकल्प प्रदान किए गए हैं। उन्होंने बताया कि योजना के अंतर्गत शिक्षा को मातृ भाषा में प्रदान करने के लिए प्रोत्साहित किया जा रहा है, ताकि छात्रों और शिक्षकों में बीच भाषा के अवरोधों को खत्म किया जा सके।

 

Vishal Verma

20 वर्षों के अनुभव के बाद एक सपना अपना नाम अपना काम । कभी पीटीसी चैनल से शुरू किया काम, मोबाईल से text message के जरिये खबर भेजना उसके बाद प्रिंट मीडिया में काम करना। कभी उतार-चड़ाव के दौर फिर खबरें अभी तक तो कभी सूर्या चैनल के साथ काम करना। अभी भी उसके लिए काम करना लेकिन अपने साथियों के साथ third eye today की शुरुआत जिसमें जो सही लगे वो लिखना कोई दवाब नहीं जो सही वो दर्शकों तक