वित्तीय लाभ व समय पर पेंशन न मिलने पर भड़के पेंशनर्स, किया प्रदर्शन
वित्तीय लाभ और पेंशन समय पर न मिलने पर भारतीय राज्य पेंशनर्स संघ भड़क गया है। संघ ने बुधवार को शिमला के चौड़ा मैदान में धरना प्रदर्शन किया, जिसमें प्रदेश भर से पेंशनरों ने हिस्सा लिया। पेंशनर्स ने सरकार से समय पर पेंशन देने के साथ ही बकाया वित्तीय लाभ जारी करने की मांग की है। यही नहीं संघ ने सरकार को चेतावनी देते हुए कहा कि यदि बकाया वित्तीय लाभों का भुगतान नहीं किया गया तो उग्र आंदोलन शुरू करेंगे।भारतीय राज्य पेंशनर्स संघ के राष्ट्रीय उपाध्यक्ष घनश्याम शर्मा ने कहा कि कांग्रेस सरकार के शासनकाल में पूर्व कर्मचारियों को समय पेंशन नहीं मिल रही है।
दो वर्षों से चिकित्सा बिल का भुगतान नहीं हो रहा है, जिससे पूर्व कर्मचारी परेशानी में है। कई पेंशनर्स का इलाज के अभाव से निधन भी हो गया है। यह सरकार पूरी तरह से संवेदनहीन बन चुकी है। कर्मचारियों को प्रताड़ित करने का काम कांग्रेस सरकार कर रही है। मुख्यमंत्री यह बताएं क्या दो वर्षों में कोई भी विधायक या मंत्री बीमार नहीं हुआ और क्या उनके चिकित्सा बिल भी रोके गए है इसको लेकर मुख्यमंत्री को श्वेत पत्र जारी करना चाहिए। यदि विधायकों मंत्रियों के चिकित्सा बिल का भुगतान हो रहा है तो पूर्व कर्मचारियों के बिल का भुगतान क्यो नही हो रहा है। उन्होंने सरकार को चेतावनी देते हुए कहा कि यदि समय रहते सरकार ने चिकित्सा बिलों और पेंशन को नहीं दिया तो आने वाले समय में संघ उग्र आंदोलन शुरू करेगा।