आप के निष्कासित विधायकों को नहीं मिली विधानसभा में एंट्री, गेट पर आतिशी की बहस
आम आदमी पार्टी के निष्कासित विधायकों को आज यानी गुरुवार को विधानसभा में प्रवेश से रोक दिया गया. आप नेताओं ने बीजेपी पर तानाशाही का आरोप लगाया है. आतिशी ने सोशल मीडिया पर अपनी नाराजगी व्यक्त की. आप नेताओं का कहना है कि यह उनके संवैधानिक अधिकारों का उल्लंघन है.आम आदमी पार्टी ने आरोप लगाया है कि उसके निष्कासित विधायकों की आज गुरुवार को दिल्ली विधानसभा में एंट्री पर रोक है. आप के विधायक विधानसभा गेट के बाहर खड़े हैं. गेट के बाहर आप नेता आतिशी ने अधिकारियों के साथ बहस भी हुई. इसे लेकर पूर्व सीएम और आप नेता आतिशी ने सोशल मीडिया पर एक पोस्ट भी किया. उन्होंने लिखा कि बीजेपी ने सरकार में आते ही तानाशाही की हदें पार कर दी. ऐसा दिल्ली विधानसभा के इतिहास में कभी नहीं हुआ कि चुने हुए विधायकों को विधानसभा परिसर के अंदर नहीं घुसने दिया जा रहा.
आप नेता संजीव झा ने कहा कि हमारे ये संवैधानिक अधिकारों का हनन है. दरअसल, दिल्ली विधानसभा में उपराज्यपाल के अभिभाषण के दौरान हंगामा मचा था. स्पीकर ने आप के 21 विधायकों को 3 दिन के लिए सस्पेंड कर दिया था. निलंबन 28 फरवरी तक है.