मंच से बोले राहुल गांधी- नहीं मांगूंगा माफी, मेरा नाम राहुल सावरकर नहीं है

देश बचाओ के तहत कांग्रेस दिल्ली के रामलीला मैदान में एक बड़ी रैली कर रही है। इस दौरान रैली को संबोधित करते हुए राहुल गांधी ने बीजेपी और मोदी सरकार पर जोरदार हमला बोला। उन्होंने कहा कि बीजेपी मेरे भाषण को लेकर माफी मांगने को कह रही है, लेकिन मैं माफी नहीं मांगूंगा। सावरकर का जिक्र करते हुए उन्होंने कहा, ‘मैं मर जाऊंगा, लेकिन माफी नहीं मांगूगा। मेरा नाम राहुल सावरकर नहीं है बल्कि राहुल गांधी है।’

राहुल गांधी ने कहा, ‘आपने देश को मजबूत करने के लिए नरेंद्र मोदी को चुना लेकिन ऐसा नहीं हुआ। आज देश में किसान आत्महत्या कर रहे हैं। मैंने संसद में पूछा कितने किसानों ने आत्महत्या की लेकिन उनके नेता जवाब देते हैं कि हमें नहीं मालूम। ये लोग देश को बांटने का काम करते हैं। देश को तोड़ने का काम करते हैं।

राहुल गांधी ने कहा कि माफी तो नरेंद्र मोदी और अमित शाह को मांगनी चाहिए, जिन्होंने अर्थव्यवस्था को तबाह कर दिया। राहुल ने कहा कि देश में अर्थव्यवस्था थी, अब खत्म हो चुकी है। कांग्रेस के पूर्व अध्यक्ष ने कहा, ‘इन्होंने झूठ कहा कि हमें स्विस बैंक से पैसे लाने हैं और ब्लैक मनी से लड़ना है। लेकिन इन्होंने गरीबों की जेब से पैसे निकालकर अडानी-अंबानी के हवाले किए।

अपना हमला जारी रखते हुए राहुल गांधी ने रैली के मंच से कहा, ‘इस देश का सबसे ज्यादा नुकसान किसी और ने नहीं बल्कि प्रधानमंत्री ने किया। पिछले पांच साल में नरेंद्र मोदी ने अडानी को 50 कॉन्ट्रैक्ट दिए हैं। देश के एयरपोर्ट पकड़ा दिए। ये कॉन्ट्रैक्ट क्यों दिए। 1 लाख 40 हजार करोड़ रुपए, 15-20 लोगों का कर्ज माफ किया है।’


