Third Eye Today News

ज़िला में आर्थिक गणना का कार्य अप्रैल, 2025 से होगा आरम्भ – मनमोहन शर्मा

Spread the love

उपायुक्त सोलन मनमोहन शर्मा ने कहा कि देश एवं प्रदेश की आर्थिकी के लिए आर्थिक गणना महत्वपूर्ण है और ज़िला में आर्थिक गणना का कार्य सम्बन्द्ध विभागों के सहयोग से सफल बनाया जाएगा। मनमोहन शर्मा आज यहां 8वीं आर्थिक गणना (2025-26) के लिए ज़िला स्तरीय समन्वय समिति की बैठक की अध्यक्षता कर रहे थे।
मनमोहन शर्मा ने कहा कि भारत सरकार के सांख्यिकीय एवं कार्यक्रम कार्यान्वयन मंत्रालय के निर्देशानुसार 8वीं आर्थिक गणना की जाएगी। यह आर्थिक गणना ज़िला स्तर पर सामाजिक-आर्थिक विकासात्मक योजना के लिए उपयोगी सिद्ध होगी। राज्य स्तरीय समन्वय समिति के निर्देशानुसार इस कार्य को निश्चित समयावधि में पूर्ण किया जाएगा।


उन्होंने कहा कि आर्थिक गणना भारतीय अर्थव्यवस्था की गणना है। गणना के दौरान ज़िला की उन सभी उद्यमी इकाइयों, प्रतिष्ठानों एवं वाणिज्यिक एवं आर्थिक इकाइयों की गणना की जाएगी जो गैर कृषि अथवा गैर कृषि क्षेत्र की किसी आर्थिक गतिविधि में सम्मिलित हैं।
उन्होंने कहा कि गणना के आधार पर ज़िला की अर्थव्यवस्था का डाटा तैयार किया जाएगा। उन्होंने कहा कि आर्थिक गणना 2025-26 का कार्य अप्रैल, 2025 से आरम्भ हो जाएगा। इस गणना में डाटा कैप्चर, सत्यापन, रिपोर्ट निर्माण और प्रसार के लिए एक आईटी आधारित डिजिटल प्लेटफॉर्म का प्रयोग किया जाएगा।
उपायुक्त ने कहा कि आर्थिक गणना वर्ष 2025-26 कार्य के लिए पटवारी व पंचायत सचिव सुपरवाइजर के तौर पर तैनात किए जाएंगे जबकि आंगनबाड़ी कार्यकर्ता व आशा वर्कर गणनाकार के तौर पर तैनात किए जाएंगे। इस गणना में सारा डाटा मोबाइल एप के माध्यम से एकत्रित किया जाएगा।


मनमोहन शर्मा ने सम्बन्धित अधिकारियों को शीघ्र आर्थिक गणना के लिए प्रशिक्षण की सारणी बनाने के निर्देश दिए। उन्होंने गणना आरंभ होने से पूर्व संबंधित अधिकारियों को सभी तैयारियां पूरी करने के निर्देश भी दिए।
इस अवसर पर ज़िला राजस्व अधिकारी सुमेध शर्मा, ज़िला सांख्यिकी अधिकारी प्रेम प्रकाश ठाकुर, एकीकृत बाल विकास परियोजना के ज़िला कार्यक्रम अधिकारी पदम देव शर्मा, ज़िला श्रम अधिकारी पृथ्वी सिंह वर्मा सहित सम्बन्धित विभागों के अधिकारी उपस्थित थे।

Vishal Verma

20 वर्षों के अनुभव के बाद एक सपना अपना नाम अपना काम । कभी पीटीसी चैनल से शुरू किया काम, मोबाईल से text message के जरिये खबर भेजना उसके बाद प्रिंट मीडिया में काम करना। कभी उतार-चड़ाव के दौर फिर खबरें अभी तक तो कभी सूर्या चैनल के साथ काम करना। अभी भी उसके लिए काम करना लेकिन अपने साथियों के साथ third eye today की शुरुआत जिसमें जो सही लगे वो लिखना कोई दवाब नहीं जो सही वो दर्शकों तक